लोयाबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र का कनकनी इलाका सोमवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कनकनी में ढुल्लू व जलेश्वर समर्थक आपस में भिड़ गये. इस खूनी संघर्ष में कई राउंड फायरिंग और बमबाजी हुई. जिसमें कनकनी निवासी बीसीसीएल ठेकेदार प्राण चौहान की जांघ में गोली लगने की बात कही जा रही है.
संघर्ष में सुदेश चौहान, सूरज मंडल सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं, मामले को लेकर दोनों पक्ष जलेश्वर व ढुलू समर्थको ने देर रात लोयाबाद थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया और विरोध जताया. दोनों एक दूसरे पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार लोयाबाद थाना पहुंचे और मामले को शांत कराया. घटना की लिखित शिकायत दोनों पक्षों द्वारा की गयी है. घटना मारपीट व वर्चस्व को लेकर बतायी जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति कायम है.
घटना की सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो मंगलवार को कनकनी पहुंचे और कहा की जलेश्वर महतो के गुर्गे गोली और बम चलाकर दहशत फैलाना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा टाईगर फोर्स आंदोलन को बाध्य होगा.
इधर विधायक ढुलू महतो के बयान पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा कि ढुलू समर्थक आतंक फैलाना चाहते हैं. ढूलू को गुंडई का सर्टिफिकेट मिला हुआ है. ढूलू समर्थकों ने हमला बोल हमारे समर्थको को घायल कर दिया है. पुलिस उनके उपर कार्रवाई करे.