90 फीसद मजदूर हड़ताल पर रहे, डिस्पैच भी ठप
Advertisement
हड़ताल से थमे कोयला उद्योग के पहिये
90 फीसद मजदूर हड़ताल पर रहे, डिस्पैच भी ठप संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बताया धनबाद : 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआइ) के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की एक दिवसीय हड़ताल के कारण मंगलवार को कोयला उद्योग में उत्पादन थम सा गया. केवल बीसीसीएल में प्रतिदिन 70 हजार एमटी की जगह मात्र […]
संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बताया
धनबाद : 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआइ) के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की एक दिवसीय हड़ताल के कारण मंगलवार को कोयला उद्योग में उत्पादन थम सा गया. केवल बीसीसीएल में प्रतिदिन 70 हजार एमटी की जगह मात्र पांच हजार एमटी कोयला का ही उत्पादन हुआ. डिस्पैच भी लगभग ठप रहा. लगभग 90 फीसदी मजदूर हड़ताल पर रहे. संयुक्त मोर्चा नेताओं का दावा है कि हड़ताल शत प्रतिशत सफल रही.
सुबह से ही जुटने लगे थे मजदूर नेता : हड़ताल को सफल बनाने के लिए आज सुबह से संयुक्त मोर्चा के नेता एवं उनके समर्थक कोलियरी एवं एरिया दफ्तर के सामने जुटने लगे थे. अधिकांश कोलियरियों में मजदूर खुद हड़ताल को सफल बनाने में लगे रहे.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल में पहली पाली में केवल 5461 मजदूरों ने ही हाजिरी बनायी. जेनरल व पहली पाली में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन सहित सभी एरिया व कोलियरियों में कुल 26 हजार 200 में 20 हजार 900 कर्मी अनुपस्थित रहे. कोयला भवन में 16 सौ में सात सौ कर्मियों ने हाजिरी बनायी. हालांकि, कुछ आउटर्सोसिंग कंपनियों द्वारा कई स्थानों पर कोयला उत्पादन किया गया. लेकिन, यहां भी डिस्पैच बाधित रहा. कंपनी में फिलहाल प्रति दिन औसतन 70 हजार टन कोयला उत्पादन हो रहा है. आज केवल पांच हजार टन कोयला उत्पादन होने की बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement