22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचले ने कोचिंग सेंटर में घुस छात्रा को दिया मोबाइल

धनबाद : एक मनचले ने सरायढेला के एक कोचिंग सेंटर में घुस कर छात्रा को यह कहते हुए मोबाइल दिया कि ‘लो इससे बात करना.’ मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है. छात्रा हीरापुर की रहने वाली है. उसने बताया कि वह युवक को नहीं जानती मगर उसने अपना नाम सुनील कुमार बताया […]

धनबाद : एक मनचले ने सरायढेला के एक कोचिंग सेंटर में घुस कर छात्रा को यह कहते हुए मोबाइल दिया कि ‘लो इससे बात करना.’ मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है. छात्रा हीरापुर की रहने वाली है. उसने बताया कि वह युवक को नहीं जानती मगर उसने अपना नाम सुनील कुमार बताया हैै.

छात्रा के अनुसार वह एक महीने से उसका पीछा कर रहा है. वह कहीं भी जाती है तो उसके आगे-पीछे रहता है. हमेशा फब्तियां कसते रहता है. सड़क पर उसका रास्ता रोक देता है. कुछ दिनों पहले उसने जबरन उसे एक पैकेट थमा दिया था. युवती ने बिना देखे उस पैकेट को फेंक दिया. मंगलवार को वह कोचिंग सेंटर में बैठी थी. युवक क्लास रूम में अचानक घुस आया और उसे यह कहते हुए एक मोबाइल देकर चला गया कि ‘लो इससे बात करना.’

छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है. युवती ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल था जिस पर वह युवक पहले फोन किया करता था. आजिज आकर उसने उस नंबर को बंद करवा दिया. उसके बाद शनिवार को कोचिंग सेंटर में ऐसी हरकत की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें