धनबाद : शहर में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. जलापूर्ति के दौरान कहीं मटमैला पानी तो कही गंदगी के साथ झाग आ रहा है. लोगों ने इस पानी का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. लेकिन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है. शहर में 20 दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है पर कोई देखने वाला तक नहीं है. परेशान लोग बोतल बंद पानी पीने को विवश हैं.
बाजार से खरीद रहे पानी : करीब 40 मिनट होने वाली जलापूर्ति में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. यह पीने लायक नहीं है. समस्या का निराकरण नहीं होने से लोगों को बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है.
करोड़ों रुपये होते हैं खर्च : मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी लाने और इसी पीने योग्य बना कर शहर में सप्लाई करने में करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. इसके बाद भी शहर में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है.
टंकी की कब हुई सफाई विभाग ही जाने : विभाग को पानी की टंकियों को हर 6 माह में साफ कराना है. इसके बावजूद शहर की कई टंकियों की सफाई समय पर नहीं हो रही है. इस दौरान पानी की टंकी पर सफाई की तारीख और आगामी सफाई की तारीख भी लिखनी होती है लेकिन कई टंकियों पर तारीख तक नहीं है.