10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण पर नगर आयुक्त ने लगायी रोक, हंगामा

धनबाद : नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने शनिवार की शाम बरटांड़ पुराना बस स्टैंड के समीप दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. वह पंडाल खुलवाने भी लगे. जैसे ही पूजा कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी लगी. वे नगर आयुक्त के फैसले का विरोध करने लगे. देर रात तक पूजा […]

धनबाद : नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने शनिवार की शाम बरटांड़ पुराना बस स्टैंड के समीप दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. वह पंडाल खुलवाने भी लगे. जैसे ही पूजा कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी लगी. वे नगर आयुक्त के फैसले का विरोध करने लगे. देर रात तक पूजा कमेटी के सदस्य नगर आयुक्त के इस फैसले का विरोध कर रहे थे.
उनका कहना था कि इस तरह के फैसले से लोगों की भावनाएं भड़केंगी और स्थिति बिगड़ भी सकती है. नगर आयुक्त का कहना था कि यहां पंडाल बनने से मार्ग अवरुद्ध होगा और नगर निगम की गाड़ियां यहां कचरा नहीं फेंक सकेंगी. नगर निगम पुराना बस स्टैंड परिसर में शहर का कचरा डंप करता है.
दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले वर्ष भी यहां पूजा हुई थी, तब कोई परेशानी नहीं हुई और आज नगर निगम अनावश्यक व्यवधान खड़ा कर रहा है. मामले की सूचना पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा व एसडीओ राज महेश्वरम घटनास्थल पहुंचे. किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर को शांत कराया गया. इस मसले पर आठ सितंबर को बैठक करने की बात कही गयी है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें