धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड के तिलैया, मरिचो, विराजपुर सहित कई पंचायतों में सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत निबंधन में पैसा लेने के आरोपों की जांच होगी. उपायुक्त अमित कुमार ने दो सितंबर को प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने बताया कि बुधवार से इस मामले की जांच होगी. कृषक मित्रों पर लगे आरोपों के संबंध में किसानों से बात की जायेगी. ज्ञात हो कि मरिचो पंचायत की कई महिला किसानों ने सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत फॉर्म भरने के नाम पर 50 से 100 रुपये लेने का आरोप लगाया था. इन किसानों को अब तक पीएम कृषि सम्मान तथा सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कोई राशि नहीं मिली है.