संजीव झा, धनबाद : लाइन लगे, अंचल व राजस्व कर्मियों के दफ्तरों का चक्कर लगा कर वंशावली तैयार करायी. कृषक मित्रों को घूस दे कर फॉर्म भरवाया, लेकिन अब तक न तो पीएम कृषि सम्मान योजना और न ही सीएम कृषि आशीर्वाद योजना से कोई राशि नहीं मिली.
Advertisement
लाइन लगे, फॉर्म भरा, पर गाेविंदपुर के किसानाें काे पीएम-सीएम कृषि आशीर्वाद याेजना का नहीं मिला लाभ
संजीव झा, धनबाद : लाइन लगे, अंचल व राजस्व कर्मियों के दफ्तरों का चक्कर लगा कर वंशावली तैयार करायी. कृषक मित्रों को घूस दे कर फॉर्म भरवाया, लेकिन अब तक न तो पीएम कृषि सम्मान योजना और न ही सीएम कृषि आशीर्वाद योजना से कोई राशि नहीं मिली. केवल आश्वासन ही मिल रहा है. यह […]
केवल आश्वासन ही मिल रहा है. यह कहना है गोविंदपुर अंचल के बिराजपुर, खरनी, मरिचो, तिलैया पंचायत के किसानों का. यहां के छोटे-बड़े अधिकांश किसानों को आज तक इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. किसान कभी पंचायत सचिवालय, तो कभी बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि करें, तो क्या करें.
गोविंदपुर अंचल की इन पंचायतों के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं. इन पंचायतों के दर्जनों गांव में धान, मक्का के अलावा गेहूं की खेती होती है. साथ ही छोटी-छोटी बाड़ियों में सब्जी भी खूब लगाते हैं. गांव से सब्जी ले कर धनबाद शहर तक आ कर बेचते हैं.
50-100 रुपये देकर फॉर्म भरवाया
मरिचो पंचायत के बेहराडीह गांव की महिलाएं प्रमिला देवी, उगनी देवी, आलम अनी देवी, शीला देवी, मंजू प्रिया देवी, उषा देवी कहती हैं कि सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 50 से 100 रुपये देकर फॉर्म भरवा कर जमा कराया गया, लेकिन आज तक किसी को एक रुपया भी नहीं निला. वंशावली का कागज भी साथ में जमा किया. काफी परेशान हुई. इसकी शिकायत भी कई बार कर चुकी हैं.
बिराजपुर पंचायत के किसान गौतम महतो, ध्रुवपद महतो, त्रिभुवन महतो ने भी कहा कि अभी तक उन लोगों को सम्मान राशि नहीं मिली है. बेहराडीह के अनिल महतो, महावीर कोल ने भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की.
धनबाद जिला में सीएम कृषि आशीर्वाद योजना एवं पीएम कृषि सम्मान योजना के तहत कुल 75 हजार 248 किसान निबंधित हैं. अब तक लगभग 35 हजार किसानों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है.
जिन किसानों को राशि नहीं मिली है, वे जिला कृषि कार्यालय में आ कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. संबंधित अंचलों से लाइन अप करा कर सभी किसानों को दोनों योजना से सम्मान राशि दिलायी जायेगी.
असीम रंजन एक्का, जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement