धनबाद : पति को छोड़ शुक्रवार की रात भागी महिला व उसके प्रेमी को शनिवार को सिंदरी पुलिस ने पकड़ कर महिला थाना को सौंप दिया है. मामला जयरामपुर का है.
पुलिस ने बताया कि जयरामपुर निवासी युवती की शादी तीन माह पहले वहीं के रहने वाले युवक से कर दी गयी थी, जबकि पिछले एक साल से युवती का प्रेम प्रसंग सिंदरी निवासी सोनू से चल रहा था. युवती कई बाद अपने परिजनों से सोनू से उसकी शादी कराने को भी कह चुकी थी. मगर घर वाले तैयार नहीं थे. शादी के बाद पति काम करने बाहर चला गया. युवती शुक्रवार की रात अपनी ससुराल से भाग कर प्रेमी सोनू के पास पहुंच गयी. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उसने दोनों को बरामद कर महिला थाना के हवाले कर दिया.