18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : नये सीेमडी ने संभाला प्रभार, बोले – उत्पादन और क्वालिटी पर होगा जोर

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के नवनियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद ने रविवार को प्रभार ग्रहण किया. श्री प्रसाद ने आज कोयला भवन स्थित कंपनी मुख्यालय में स्वत: प्रभार ग्रहण किया. सनद हो कि दो अगस्त को श्री प्रसाद का नियुक्ति संबंधी पत्र जारी किया गया था. इससे पहले कंपनी मुख्यालय पहुंचने […]

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के नवनियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद ने रविवार को प्रभार ग्रहण किया. श्री प्रसाद ने आज कोयला भवन स्थित कंपनी मुख्यालय में स्वत: प्रभार ग्रहण किया. सनद हो कि दो अगस्त को श्री प्रसाद का नियुक्ति संबंधी पत्र जारी किया गया था. इससे पहले कंपनी मुख्यालय पहुंचने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के उप महानिरीक्षक पी रमन की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

उनके साथ कंपनी के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र भी मौजूद थे. इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरुओं द्वारा सीएमडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
बेहतर क्वालिटी पर रहेगा जोर : सीएमडी ने सुरक्षा गार्ड का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा बल के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर श्री प्रसाद ने पौधारोपण भी किया. सीएमडी ने कहा कि कंपनी के उत्पादन पर फोकस किया जायेगा.
बेहतर क्वालिटी पर भी जोर रहेगा. बीसीसीएल को नंबर वन कंपनी बनाने के लिए कई कदम उठाये जायेंगे. इस दौरान कंपनी के महाप्रबंधक एके सिंह, राजपाल यादव, आहूति स्वाईन, एसएन सिन्हा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
मुनीडीह में खदान का किया निरीक्षण
पुटकी. प्रभार ग्रहण करने के बाद सीएमडी अपने प्रथम दौरे पर पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह पहुंचे और खदान का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक जेएस महापात्रा ने उनकी अगवानी की एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. सीएमडी के साथ जीएम सेफ्टी एके सिंह (मुख्यालय) भी थे.
सीएमडी ने अधिकारियों के साथ मुनीडीह खदान के 16 नंबर सिम पहुंच कर लोंगवाल सिस्टम एवं मीथेन गैस के दुष्प्रभाव तथा उससे बचाव के उपाय एवं विकल्प के उपायों की अद्यतन जानकारी ली एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एके सिंह, परियोजना पदाधिकारी अरिंदम मुश्तफी, आरआर कर्ण प्रबंधक सुनील कुमार पांजा, नीलेश दहारिया आदि अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें