21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्क थी पुलिस, शांति रही शहर में

माइनॉरिटी एकता मंच के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध धनबाद : मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच का मंगलवार को प्रस्तावित महाधरना अंतत: नहीं हो पाया. जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने तथा भारी सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए कहीं भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. हालांकि सीपीआइ की तरफ […]

माइनॉरिटी एकता मंच के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

धनबाद : मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच का मंगलवार को प्रस्तावित महाधरना अंतत: नहीं हो पाया. जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने तथा भारी सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए कहीं भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. हालांकि सीपीआइ की तरफ से जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना दिया गया. माइनॉरिटी एकता मंच ने पिछले दिनों सरायकेला-खरसांवा में मॉब लिंचिंग की हुई घटना के विरोध में आज रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देने का एलान किया था.
लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. लेकिन खुफिया रिपोर्ट में आशंका जतायी गयी थी कि आज शहर में विरोध प्रदर्शन हो सकता है. इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर वज्र वाहन के साथ सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था थी. एसडीएम राज महेश्वरम एवं डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार भी लगातार शहर में निगरानी कर रहे थे.
मंच के 11 सदस्य पहुंचे समाहरणालय : समाहरणालय के दोनों प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा के इंतजाम थे. एक गेट बंद था, दूसरे गेट से भी बाहरी लोगों के वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. दोपहर बाद मंच के 11 सदस्य समाहरणालय पहुंचे. डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे ने ज्ञापन लिया. प्रतिनिधिमंडल में मंच के राशिद रजा अंसारी, हातिम अंसारी, करीम अंसारी, शमशेर आलम, निसार आलम, बाबू अंसारी, एनामुल हक, अबु तलहा, शाहिद कमर, नईम खान, बंटी इराकी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने महाधरना की अनुमति नहीं देने पर नाराजगी जतायी. कहा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. सभी सदस्य काली पट्टी लगाये हुए थे.
भाकपा ने दिया मौन धरना : मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मौन धरना दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को इसके खिलाफ ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में असमाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरें. धरना पर पार्टी के मो. फिरोज रजा कुरैशी, जगदीश महतो, अमरेंद्र नारायण सिंह सहित कई नेता बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें