30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा पार्क में ऑन लाइन टिकट से होगी इंट्री

धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में जल्द ऑन लाइन टिकट से इंट्री होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी है. फिलवक्त यहां मैनुअल टिकट से इंट्री हो रही है. जुलाई के प्रथम सप्ताह से नयी व्यवस्था लागू होगी. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्क को हैंड ओवर लेने के बाद […]

धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में जल्द ऑन लाइन टिकट से इंट्री होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी है. फिलवक्त यहां मैनुअल टिकट से इंट्री हो रही है. जुलाई के प्रथम सप्ताह से नयी व्यवस्था लागू होगी.

नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्क को हैंड ओवर लेने के बाद यहां युद्धस्तर पर काम चल रहा है. लंबे समय से बंद पड़े लेजर म्यूजिकल फाउंटेन को चालू कराने की कवायद शुरू की गयी है. यहां 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बैठाया गया है. केबलिंग का काम चल रहा है. सभवत: अगले सप्ताह से लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का भी लोग लुत्फ उठा पायेंगे. पार्क में जो खराब झूले थे, उसकी मरम्मत की जा रही है.
मुख्य द्वार को भी रिनोवेट किया जा रहा है. अगले माह तक बिरसा मुंडा पार्क नये लुक में दिखेगा. नगर निगम की ओर से यहां अरबन हाट बनाने का प्रपोजल है. लखनऊ के आंबेडकर पार्क की जिस एजेंसी ने डीपीआर तैयार किया है, उसी कंपनी ने पार्क में प्रस्तावित अरबन हाट का डीपीआर तैयार किया है. नगर विकास विभाग को डीपीआर भेजा गया है. मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के कारण टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
बिरसा मुंडा पार्क में बढ़ने लगी आय : नगर आयुक्त ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क में धीरे-धीरे आमदनी बढ़ने लगी है. प्रतिदिन इंट्री शुल्क से दस से बारह हजार रुपया राजस्व आ रहा है. शनिवार व रविवार को 15 से 16 हजार रुपया इंट्री शुल्क आ रहा है. पार्क के मेंटेनेंस पर प्रतिमाह लगभग चार लाख रुपये खर्च होता है. कर्मियों के पेमेंट के अलावा मेंटेनेेंस शुल्क मिलाकर लगभग चार लाख रुपये खर्च होते हैं. लेजर म्यूजिकल फाउंटेन व खराब पड़े झूले चलने लगेंगे तो पार्क के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
14 गार्डों की निगरानी में पार्क
पार्क की रखवाली के लिए 14 गार्ड अलग से रखे गये हैं. इसके अलावा साफ-सफाई के लिए भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पार्क की मॉनिटरिंग के लिए तीन सिटी मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. काउंटर पर टिकट काटने के लिए वार्ड सेवक संघ को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें