- जामाडोबा वाटर प्लांट से जुड़ी 31 जलमीनारों में सात से शुरू हुई सप्लाई
- 26 जलमीनारों की शुरू होगी टेस्टिंग
- एलएंडटी ने 74 कर्मियों को लगाया काम पर
Advertisement
अब 15 अगस्त तक एलएंडटी काम करेगा पूरा
जामाडोबा वाटर प्लांट से जुड़ी 31 जलमीनारों में सात से शुरू हुई सप्लाई 26 जलमीनारों की शुरू होगी टेस्टिंग एलएंडटी ने 74 कर्मियों को लगाया काम पर धनबाद : जेएनएनयूआरएम (जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन) की शहरी जलापूर्ति योजना का काम पूरा करने के लिए नयी तिथि तय की गयी है. 15 अगस्त […]
धनबाद : जेएनएनयूआरएम (जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन) की शहरी जलापूर्ति योजना का काम पूरा करने के लिए नयी तिथि तय की गयी है. 15 अगस्त तक काम पूरा किया जायेगा. फिलहाल टेस्टिंग के बाद सात जलमीनार सप्लाई के लिए तैयार है.
10 दिनों में सभी जलमीनारों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि टेस्टिंग शुरू हो सके. काम को पूरा करने के लिए एलएंडटी कंपनी की ओर से करीब 74 कर्मचारियों को लगाया गया है. पानी आने के बाद सभी जलमीनारों में टेस्टिंग शुरू हो जायेगी. शहर के 21 जलमीनारों तक अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है.
इन जलमीनारों से सप्लाई शुरू
जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े पेटिया, भागाबांध कॉलेज, कशियाटांड़, बीसीसीएल कॉलोनी बीहीबाड़ी, बोर्रागढ़ ओल्ड बंगला, सियालगुदरी, पुटकी जीएम ऑफिस जलमीनार की टेस्टिंग कर ली गयी है. जलमीनार सप्लाई करने को तैयार है. जबकि सिंदरी वाटर ट्रीटमेंट पलंट से जुड़ी बीआइटी सिंदरी, रांगामाटी, कांड्रा, चासनाला, मोहलबनी जलमीनार से जुड़े इलाकों से सप्लाई हो रही है.
10 दिनों में पहुंचाना है पानी : जामाडोबा वाटर प्लांट से जुड़े ओल्ड एजेंट बंगला, बीसीसीएल एरिया ऑफिस लोयाबाद, न्यू ड्रिफ्ट जलमीनार की टेस्टिंग चल रही है. जबकि टाटा सिजुआ, तेतुलमारी, बीसीसीएल कॉलोनी तेतुलमारी, निचितपुर, निचितपुर टाउनशिप, बड़की बऊआ, पहाड़पुर, जालान नगर भूली, भूली डी-ब्लॉक, गायत्री मंदिर भूली के समीप, नवाडीह, कशियाटांड़ टोला, दामकड़ा बरवा, कुरमीडीह, भेलाटांड़, बगुला, साबलपुर, राजा तालाब साबलपुर, मंझिलाडीह, दामोदरपुर में जलमीनार तक 10 दिनों के अंदर पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement