Dhanbad News: बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार राम (22) को भालगोड़ा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को धनबाद जेल भेज दिया. इस संबंध में पीड़िता की मां की शिकायत पर बोर्रागढ़ ओपी में आरोपी आकाश कुमार राम के खिलाफ भादवि की धारा एस 65(1), बीएनएस तथा 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम आरोपी आकाश उसे बहला फुसलाकर झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहां से किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके परिजन और आसपास के लोग बोर्रागढ़ ओपी पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

