22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मजदूरी कराने ले जाये जा रहे 13 बच्चे रेस्क्यू, चार पकड़ाये

वास्को द गामा साप्ताहिक ट्रेन से 13 बच्चों का रेस्क्यू किया गया गया है. मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

धनबाद.

वास्को द गामा साप्ताहिक ट्रेन से 13 बच्चों का रेस्क्यू किया गया गया है. मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ, जीआरपी व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. थाना में पूछताछ समेत अन्य प्रक्रिया की जा रही है. बताया जा रहा है कि मजदूरी कराने के लिए बच्चों को ले जाया जा रहा था. चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने के लिए कार्यरत संस्था झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की शिकायत पर सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर वास्को दा गामा एक्सप्रेस से 13 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी को सूचना मिली थी कि 17322 वास्को द गामा साप्ताहिक ट्रेन से 16 बच्चों को दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा है. श्री रवानी ने रेलवे पुलिस कि एडीजी सुमन गुप्ता एवं रेल पुलिस अधीक्षक धनबाद को मेल से लिखित शिकायत की. उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी, आरपीएफ, चाइल्ड लाइन एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर 13 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और चार युवक पकड़े है.

जसीडीह से ट्रेन में सवार हुए

बच्चे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें काम के बहाने ले जाया जा रहा था. बाल अधिकार कार्यकर्ता शंकर रवानी ने कहा कि आये दिन वास्को दा गामा स्पेशल ट्रेन से बच्चों की ट्रैफिकिंग की शिकायत मिलती रहती है. यह एक बड़ी कार्रवाई है. मौके पर जीआरपी के प्रभारी पंकज कुमार दास, सुमेश्वर पासवान, रामानंद सिंह, आरपीएफ के कुंदन कुमार सिंह, एके सिंह, प्रवीण कुमार, डालसा की सीता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel