धनबाद : नावाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के संचालन को लेकर चल रही खींचतान पर अंतत: रविवार को विराम लग गया. जिला प्रशासन ने पार्क को नगर निगम को हैंड ओवर कर दिया. अब पार्क का संचालन, सौंदर्यीकरण व विकास का काम नगर निगम स्तर से होगा. उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने पार्क की सूची (इंवेंटरी) रविवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप को सौंपी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत लायक व निगम के सिटी मैनेजर आनंद राज, प्रीतम कुमार व विजय कुमार उपस्थित थे.
Advertisement
निगम के हवाले हुआ बिरसा मुंडा पार्क, इंट्री फीस 10 रुपया
धनबाद : नावाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के संचालन को लेकर चल रही खींचतान पर अंतत: रविवार को विराम लग गया. जिला प्रशासन ने पार्क को नगर निगम को हैंड ओवर कर दिया. अब पार्क का संचालन, सौंदर्यीकरण व विकास का काम नगर निगम स्तर से होगा. उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने पार्क की […]
संडे हो या मंडे नहीं बढ़ेगी इंट्री फीस
संडे हो या मंडे दस रुपया इंट्री फीस लगेगी. पूर्व में सोमवार से शुक्रवार तक बड़ों के लिए 15 व बच्चों के लिए दस रुपये तथा शनिवार व रविवार को बड़ों के लिए 20 रुपया व बच्चों के लिए 15 रुपये शुल्क निर्धारित था. लेकिन अब निगम ने सोमवार से लेकर रविवार तक सभी के लिए एक समान दस रुपये इंट्री फीस निर्धारित की है. 24 जून से नयी दर लागू होगी. चार साल तक बच्चे का इंट्री शुल्क नहीं लगेगा.
पार्क में कार्यरत कर्मचारी यथावत रहेंगे : पार्क में कार्यरत 30 कर्मचारी यथावत रहेंगे. राजस्व, झूला व पार्किंग की पूरी व्यवस्था निगम अपने स्तर से देखेगा. निगम के मुताबिक उपायुक्त ने पूर्व में कार्यरत 30 कर्मचारियों को यथावत रखने का निर्देश दिया था.
मॉर्निंग वाकर को नहीं लगेगा शुल्क : नगर निगम ने मॉर्निंग वाकर के लिए इंट्री फ्री रखी है. सुबह पांच से लेकर सात बजे तक पार्क में मॉर्निंग वाकर के लिए इंट्री फ्री होगी.
संचालन को व्यवस्थित करने में थोड़ा समय लगेगा. एक माह में पार्क में सभी तरह की सुविधाएं बहाल कर दी जायेगी. जो झूले खराब हैं, उन्हें ठीक किया जायेगा. लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. जल्द ही लोग म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठा पायेंगे. पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए अरबन हाट व अन्य कई विकास के कार्य करने की योजना है.
चंद्रमोहन कश्यप, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement