37 दिन बाद पुलिस ने सुलझायी गुत्थी
Advertisement
झरिया के राणा की हुई थी हत्या, मिला कंकाल
37 दिन बाद पुलिस ने सुलझायी गुत्थी झरिया : झरिया पुलिस ने 37 दिनों के बाद गुरुवार को बस्ताकोला निवासी राणा सिंह (45) की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. इसके पहले बुधवार की रात पिरकूबांध निवासी जावेद शाह को गिरफ्तार किया गया. जावेद (30) ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया […]
झरिया : झरिया पुलिस ने 37 दिनों के बाद गुरुवार को बस्ताकोला निवासी राणा सिंह (45) की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. इसके पहले बुधवार की रात पिरकूबांध निवासी जावेद शाह को गिरफ्तार किया गया. जावेद (30) ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर राणा सिंह का कंकाल बनियाहीर लोदना रोड स्थित कचरा डंप से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने आरोपी से घंटों पूछताछ की.
सूद की रकम को लेकर हुई थी मारपीट
आरोपी जावेद शाह ने पुलिस को बताया कि उसने राणा सिंह से ब्याज पर पैसा लिया था. वह हर रोज किस्त के रूप में रकम का ब्याज समेत भुगतान करता था. कुछ दिनों से पैसा नहीं दे सका तो गत सात मई को राणा सिंह लोदना मोड़ स्थित दिल्ली हेयर ड्रेसर नामक सैलून पहुंचा. वहां जावेद काम करता था.
मंगलवार होने के कारण सैलून बंद था, लेकिन वह साफ-सफाई के लिए जावेद वहां गया था. शाह ने पुलिस को बताया कि सैलून में ही उसका राणा से विवाद हुआ. धक्का-मुक्की भी हुई, इसी दौरान राणा सिंह गिर पड़ा. उसकी मौत घटनास्थल पर हो ही गयी. उसी रात उसने लाश को ठिकाने लगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement