शहर में बढ़ती जा रही है पेयजल की किल्लत
Advertisement
पाइप लाइन ब्लॉक तो कहीं पानी का प्रेशर कम
शहर में बढ़ती जा रही है पेयजल की किल्लत धनबाद : शहर में पेयजल की किल्लत बढ़ती जा रही है. विभिन्न इलाकों में अलग-अलग कारणों से लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं. कहीं पाइप लाइन जाम है तो कहीं कम प्रेशर में पानी मिल रहा है. कुछ इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही […]
धनबाद : शहर में पेयजल की किल्लत बढ़ती जा रही है. विभिन्न इलाकों में अलग-अलग कारणों से लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं. कहीं पाइप लाइन जाम है तो कहीं कम प्रेशर में पानी मिल रहा है. कुछ इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. लोगों की शिकायत मिलने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रेस हो गया है. टीम को खामियों को दूर करने में लगा दिया गया है.
इन इलाकों में जाम है पाइप : मटकुरिया छठ तालाब के आसपास, सरायढेला कार्मिक नगर, कुसुम विहार में पाइप लाइन जाम है. इसके कारण लोगों को ठीक से पानी नहीं मिल रहा है. 20 दिनों से लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं.
क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत हुई : जिला परिषद के समीप क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत मंगलवार को करायी गयी. शाम सात बजे तक मरम्मत पूरा होने के बाद पानी छोड़ा गया.
हीरापुर में गंदे पानी की आपूर्ति : हीरापुर के ज्ञान मुखर्जी रोड, हरि मंदिर रोड, लिंडसे क्लब समेत अन्य इलाकों में कुछ दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है. लोगों ने बताया कि तीन दिनों से गंदा पानी आ रहा है. पानी से दुर्गंध भी आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement