भूली : भूली ई-ब्लाॅक सेक्टर पांच के क्वार्टर नंबर 577 निवासी रामबली भुइयां के इकलौते पुत्र बिजय भुइयां (18) की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी. वहीं के रहने वाले मो. कलाम अंसारी ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बिजय भुइयां दिहाड़ी मजदूरी कर अपने मां-बाप का भरण-पोषण करता था. एक बहन थी जिसकी शादी हो चुकी है.
Advertisement
भूली में पत्थर से सिर कुचल युवक की हत्या, गिरफ्तार
भूली : भूली ई-ब्लाॅक सेक्टर पांच के क्वार्टर नंबर 577 निवासी रामबली भुइयां के इकलौते पुत्र बिजय भुइयां (18) की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी. वहीं के रहने वाले मो. कलाम अंसारी ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बिजय भुइयां दिहाड़ी मजदूरी कर अपने मां-बाप का […]
बिजय का शव रविवार की सुबह ई-ब्लाॅक सेक्टर पांच दुर्गा मंदिर मैदान में पानी टंकी के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने देखा था. शव के समीप ही खून लगा पत्थर भी पड़ा था. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने रविवार की शाम पत्रकारों को मामले की जानकारी दी.
मामले का त्वरित खुलासा करने के लिए उन्होंने भूली पुलिस की भूमिका की सराहना की. पुलिस पूछताछ में स्व. हुसैन अंसारी का पुत्र मो. कलाम ने बताया कि उसने पहले बिजय का गला दबाया. फिर जब वह बेहोश हो गया तो उसके सिर पर दो-तीन बार पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसने बताया कि शनिवार की शाम करीब छह बजे वह घर से निकला और शराब पी. फिर दोस्तों के साथ चौमिन खाया उसके बाद वह अकेले सुलेशन पीने चला गया.
सुलेशन पीकर लौटने के दौरान बिजय मिल गया. मैंने बिजय को पकड़ा तो वह गाली-गलौज करने लगा. मैंने उसे मार डाला. पुलिस ने कलाम के घर से खून लगा उसका जिंस का पैंट भी बरामद किया है. मृतक के पिता के फर्दबयान पर मो कलाम के विरुद्ध भादवि की घारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक अविवाहित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement