लोयाबाद : जल संकट झेल रहे लोयाबाद के आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को कनकनी में कार्य कर रही हिलटॉप कंपनी का काम ठप कर दिया. सुबह आठ बजे से कोयला का उत्पादन बंद है. पानी के सवाल पर आज विधायक ढुलू महतो लोयाबाद पहुंचे. सिजुआ क्षेत्र के जीएम पी चंद्रा के साथ तकरीबन एक घंटे तक वार्ता की. श्री महतो ने दो टूक कहा कि कोलयरी क्षेत्र में बसे लोगों को पानी देना बीसीसीएल की जिम्मेदारी बनती है.
Advertisement
जल संकट झेल रहे ग्रामीण आंदोलन पर उतरे
लोयाबाद : जल संकट झेल रहे लोयाबाद के आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को कनकनी में कार्य कर रही हिलटॉप कंपनी का काम ठप कर दिया. सुबह आठ बजे से कोयला का उत्पादन बंद है. पानी के सवाल पर आज विधायक ढुलू महतो लोयाबाद पहुंचे. सिजुआ क्षेत्र के जीएम पी चंद्रा के साथ तकरीबन एक घंटे […]
विधायक ने बंद पिट से दोबारा पानी आपूर्ति करने पर जोर दिया. विधायक के साथ सैकड़ों संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि लोयाबाद की चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.15 दिन से पिट वाटर भी नसीब नहीं हो रहा है. कनकनी, लोयाबाद 6 नंबर, लोयाबाद 7 नंबर, सेंद्रा मदनाडीह, एकड़ा आदि क्षेत्रों के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं.
पानी की जटिल समस्या सुन विधायक आक्रोशित होते हुए और बोले कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाया जाये, नहीं तो 7 एरिया तक का उत्पादन व डिस्पैच बंद कर देंगे. विधायक ने यह भी कहा कि एक से दो दिन में बांसजोड़ा का भी उत्पादन बंद किया जायेगा. जीएम चंद्रा ने आज शाम तक सबमर्सेबल की पानी आपूर्ति का आश्वासन दिया. कहा कि पानी की समस्या दूर करने में जो कदम उठाना है, जरूर करेंगे.
विधायक के साथ वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया, पार्षद महावीर पासी, मनोज मुखिया, दिनेश रवानी, हरेंद्र चौहान, प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री, सुनील राय, राणा प्रताप चौहान, अरुण गुप्ता, कलविंदर सिंह, जलाल अंसारी आदि मौजूद थे. इधर, 12वें दिन के बाद भी रविवार को बोरहोल में सबमर्सेबल डाला जा रहा है. कर्मी सुबह से इस काम में लग जाते हैं.
पानी की समस्या के विरोध में प्रदर्शन 28 को
बाघमारा. जमुनिया डैम सूख जाने से माटीगढ़ा श्रमिक कॉलोनी में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. प्रबंधन सुचारु रूप जलापूर्ति करने में असमर्थ है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से लोगों में आक्रोश है. रविवार की शाम माटीगढ़ा दुर्गा मंदिर प्रागंण में लगनदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने पानी की समस्या पर चिंता जतायी.
कहा कि गाद के कारण डैम के यह स्थिति उत्पन्न हुई है. प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर 28 मई को महाप्रबंधक कार्यालय के प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सुरेंद्र यादव, अरविंद दुबे, देवी शर्मा, अमर पांडेय, बसंत पांडेय, दिनेश सिंह, इंदल कुमार, जेएनपी शर्मा, विजेंद्र चौहान, तालुकराज, उमेश कुमार, नरेंद्र, शिवजी, उमेश भुईयां मौजूद थे.
चार दिन बाद मिला जमुनिया का पानी
कतरास. चार दिनों के बाद जमुनिया का पानी कतरास बाजार, गुहीबांध, कलाली फाटक समेत अन्य इलाकों में रविवार को मिला. लोगों ने राहत की सांस ली है. रमजान के महीने में पानी नहीं मिलने से मुस्लिम परिवारों को खासी परेशानी हो रही थी. जमुनिया नदी का जलस्तर काफी गिर गया है. जल्द बारिश नहीं हुई तो जमुनिया का पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा.
नियमित पिट वाटर सप्लाइ की मांग को ले विरोध प्रदर्शन
अलकडीहा. लोदना क्षेत्र की बीआर कंपनी मुहल्ला की महिलाओं ने नियमित पिट वाटर सप्लाइ की मांग को लेकर रविवार को जयरामपुर सायरा के समीप विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह से पंप जला हुआ है, लेकिन इस ओर प्रबंधन का ध्यान नहीं है.
इस प्रचंड गर्मी में मुहल्ला की सात सौ की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. पिट वाटर की नियमित सप्लाइ नहीं होने से लोगों को नहाने-धोने में भी परेशानी हो रही है. के लिए भी सोचना पड़ रहा है. कहा कि एक पंप जलने से पिछले एक सप्ताह से एक पंप से आंशिक जलापूर्ति हो रही है.
इसके कारण लोगों को सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए नल पर इंतजार करना पड़ता है. महिलाओं ने कहा कि सोमवार तक जलापूर्ति नियमित नहीं होने पर वह पीओ कार्यालय का घेराव करेंगी. मौके पर सोनारिक भुईयां, रजनी देवी, करमी देवी, सरिता देवी, लुंगी देवी, पियरिया देवी, उषा देवी, प्रभु भुईयां, बभनी देवी आदि थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement