धनबाद : 100 लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दबा रखी है. कुछ लाभुकों ने आवास के आधे-अधूरे काम किये हैं तो कुछ लाभुक धनबाद छोड़कर बाहर कमाने चले गये हैं. नगर निगम ने ऐसे लाभुकों की सूची तैयार कर नोटिस भेजा है. चेतावनी भी
Advertisement
100 लाभुकों ने दबा रखी है पीएम आवास योजना की राशि, कार्रवाई की चेतावनी
धनबाद : 100 लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दबा रखी है. कुछ लाभुकों ने आवास के आधे-अधूरे काम किये हैं तो कुछ लाभुक धनबाद छोड़कर बाहर कमाने चले गये हैं. नगर निगम ने ऐसे लाभुकों की सूची तैयार कर नोटिस भेजा है. चेतावनी भी दी गयी है कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण […]
दी गयी है कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू करें या राशि निगम को लौटा दें, अन्यथा एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. निगम की इस कार्रवाई से लाभुकों में हड़कंप मच गया है. शनिवार को कई लाभुक निगम आये और जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया.
चार साल में बने 2714 आवास : चार सालों में 2714 आवास बनाये गये हैं और 2250 आवास निर्माणाधीन हैं. 2015-16 में प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल पर उतरी. विभिन्न चरणों में 6478 आवास योजना की राशि आयी. अब तक 454 आवेदन रिजेक्ट किये गये और 105 लाभुकों ने पैसा सरेंडर किया है.
किफायती फ्लैट के लिए 31 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
सरकार की किफायती फ्लैट योजना के लिए अब तक 2310 लोगों ने निगम में आवेदन दिया है. 31 अप्रैल तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि है. वैसे लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाना है, जिनका सालाना इनकम तीन लाख है. होरलाडीह, नुनूडीह व हीरापुर में किफायती फ्लैट बनना है. एक फ्लैट की कीमत साढ़े चार से साढ़े पांच लाख होगी.
स्लम एरिया कोरंगा और डोमपाड़ा में बनाया जायेगा अपार्टमेंट
स्लम में रहने वाले लोगों को सस्ते दर पर फ्लैट मिलेगा. कोरंगा में 2.75 एकड़ व डोमपाड़ा में 3.50 एकड़ जमीन पर जी प्लस थ्री फ्लोर का अपार्टमेंट बनेगा. यहां स्लम में रहने वाले लोगों को रियायत दर 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख में फ्लैट मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement