27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अगर फिर सत्ता में आयी तो कोल इंडिया, सेल बंद हो जायेगा : डॉ अजय

धनबाद : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दावा किया है कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी को लेकर कोई विवाद नहीं है. पांच लोगों के विरोध कोई मायने नहीं रखता. स्वागत करने वाले उससे कहीं अधिक हैं. रविवार को यहां पार्टी के प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों […]

धनबाद : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दावा किया है कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी को लेकर कोई विवाद नहीं है. पांच लोगों के विरोध कोई मायने नहीं रखता. स्वागत करने वाले उससे कहीं अधिक हैं.

रविवार को यहां पार्टी के प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सहित कई दिग्गज नेता टिकट के दावेदार थे. लेकिन टिकट किसी एक को ही मिल सकता था. पार्टी ने कीर्ति आजाद को प्रत्याशी बनाया है. अब पार्टी में इसको लेकर कोई विवाद नहीं है.
नाराज चल रहे श्री दुबे को मनाने की कोशिश होगी. प्रत्याशी सभी नेताओं से बात कर रहे हैं. कहा 20 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के समय यहां कांग्रेस के अलावा यूपीए के बड़े नेता हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, गौतम सागर राणा भी रह सकते हैं.
देश में खत्म हो जायेगा सार्वजनिक उपक्रम : डॉ अजय ने कहा कि अगर भाजपा दुबारा सत्ता में आयी तो कोल इंडिया, सेल, बीएसएनएल सहित सारे सार्वजनिक उपक्रम बंद हो जायेंगे.
अंबानी, अडाणी के हाथों सारी कंपनियां चली जायेंगी. इसलिए सांसद ऐसा होना चाहिए जो निजीकरण का विरोध कर सके. प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद, रवींद्र वर्मा, बैभव सिन्हा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें