23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधारभूत संरचना की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सड़क किनारे लगे बिजली के 16 पोलों को हटाने का निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग को पाइप लाइन लिकेज की मरम्मत का निर्देश दिया. डीसी गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आधारभूत संरचना ( पानी, बिजली- सड़क) की समीक्षा बैठक कर रहे थे. […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सड़क किनारे लगे बिजली के 16 पोलों को हटाने का निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग को पाइप लाइन लिकेज की मरम्मत का निर्देश दिया.

डीसी गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आधारभूत संरचना ( पानी, बिजली- सड़क) की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनएच- 32 बनाने के क्रम में पाया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-1 की पाइप लाइन में चार जगह और माडा की पाइप लाइन में तीन जगहों पर लिकेज हैं.

इसके अलावा ऊर्जा विभाग ने भटिंडा के बगल के गांव में 16 पोल सड़क के ठीक बगल में गाड़ दिये हैं. झरिया-बलियापुर सड़क के किनारे एक ट्रांसफॉर्मर को दूसरी जगह पर लगाने का निर्देश दिया, ताकि सड़क बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो. पुटकी-भौंरा पथ बनाने की दिशा में जल्द से जल्द से कार्रवाई करने की बात कही. डीसी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि माडा की खराब मशीन को तुरंत बनवा कर उसे दे दें ताकि माडा क्षेत्र में वह साफ सफाई करवा सके.

डीवीसी ने कहा, 22 घंटे होती है बिजली आपूर्ति बिजली के बारे में समीक्षा के क्रम में डीवीसी के अधिकारी ने बताया कि उसके यहां से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. बताया कि इधर आर्थिक तंगी के कारण कोयला की आपूर्ति नहीं होने से जेनरेशन में बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है.

डैम में पानी छोड़ने से 12 घंटे पहले सूचना दें

डीसी ने मॉनसून को देखते हुए मैथन डैम से पानी छोड़ने के पहले आपस में सामंजस्य बैठाने को कहा. 12 घंटे पहले स्थानीय प्रशासन को सूचना देने को कहा. मैथन, पंचेत एवं तेनुघाट में ज्यादा पानी होने पर उसे छोड़ने से पहले सूचना देने को कहा. बैठक में नगर निगम के प्रशासक, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीवीसी के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें