धनबाद : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा भगाओ, झारखंड बचाओ संकल्प के साथ कर्यकर्ता जन-जन तक जायें. इस वर्ष देश एवं राज्य की सत्ता से भाजपा को बाहर करना ही पार्टी का मुख्य ध्येय है. सोमवार की रात गोल्फ मैदान में झामुमो के 47 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने उक्त बातें कहीं. इससे पहले स्थापना दिवस का शुभारंभ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का ध्वज फहरा कर किया.
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड को बरबाद कर दिया. पिछले चार वर्ष से अधिक समय में रघुवर सरकार ने राज्य हित में कुछ नहीं किया. मोमेंटम झारखंड के नाम पर यहां के लोगों की गाढ़ी कमाई लुटा दी. हाथी तो उड़ा नहीं, राज्य का भट्ठा जरूर बैठ गया. कहा कि रघुवर सरकार में दूरदर्शिता की घोर कमी है.
यहां सरकारी स्कूलों को विलय के नाम पर बंद कर दिया गया. इस सरकार का ध्यान शराब बेचने पर है. शराब बेचने के नाम पर एक हजार करोड़ रुपये का घोटाला हो गया. यह एक हजार करोड़ कौन पी गया इसका जवाब सीएम को देना पड़ेगा.