धनबाद: बाबूडीह एवं चीरागोड़ा में मंगलवार की रात ट्रांसफॉर्मर जल गये. इसके कारण दोनों मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. इधर बाबूडीह के लोगों ने बार-बार ट्रांसफॉर्मर जल जाने के विरोध में जीएम धनेश झा का घेराव किया.
अभी एक सप्ताह पहले ही वहां का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बदला गया था. लेकिन फिर जल जाने के कारण वहां के लोगों में काफी आक्रोश था. वे लोग अभी का अभी नया ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ वहां आये हुए थे. बाबूडीह के लोग जब टीआरडब्ल्यू में थे तो बगल में जीएम आवास के निकट जीएम का घेराव करने पहुंच गये. जीएम ने तुरंत उसे बदलने का आदेश दिया, तभी सभी लोग वहां से हटे.
चार घंटे तक बिजली कटी रही : बिजली कड़कने के कारण बुधवार को तीन घंटे तक शट डाउन रहा. सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि सतर्कता के लिए ऐसा किया गया था. इससे पहले सुबह में कुछ देर के डीवीसी ने शेडिंग की थी. ऊर्जा विभाग के जीएम धनेश झा ने बताया कि कल से आज बिजली का पोजिशन ठीक था.
मेजिया में जेनरेशन चालू हुआ
इधर डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कल से बिजली की स्थिति अच्छी रही. बताया कि मेजिया में उत्पादन शुरू हो गया लेकिन कोडरमा एवं बोकारो में अब भी उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. श्री रस्तोगी ने बताया कि बिजली की कमी को देखते हुए अंडाल से बिजली लेकर शहर में आपूर्ति की गयी. उन्होंने कहा कि डीवीसी की ओर से बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन ऊर्जा विभाग की अपनी गड़बड़ी के कारण शहर में बिजली नहीं रही होगी.