धनबाद : डीसी ए दोड्डे ने पीएमसीएच के समीप चल रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उपायुक्त ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल धनबाद के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. अस्पताल के दोनों एप्रोच रोड को बनाने का भी निर्देश दिया.
कहा कि एप्रोच रोड बन जाने के बाद कार्य में तेजी आयेगी. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने पीएमसीएच के वर्तमान भवन का भी निरीक्षण किया. यहां ड्रेनेज सिस्टम तथा पानी की समुचित व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 165.71 करोड़ रुपए की राशि से हो रहा है.