धनबाद : आरपीएफ के जवानों ने अपने साथी की मौत पर बुधवार की रात धनबाद मंडल रेल अस्पताल में जम कर बवाल काटा. आरपीएफ के जवान अभय नारायण सिंह की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की शाम हो गयी थी. निधन की सूचना पर उसके साथी बड़ी संख्या में बैरक से पहुंच गये.
इसके बाद वह अभय का ढंग से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल कर्मियों से उलझ गये. देखते-देखते आरपीएफ जवानों की भीड़ उग्र हो गयी. आरोप है कि पहले इन लोगों ने मेडिकल स्टॉफ के साथ बदसलूकी की. उसके बाद वहां तोड़-फोड़ करने लगे. आरपीएफ जवानों के उग्र रूप देखते हुए मंडल अस्ताल के सभी मेडिकल स्टॉफ वहां से भाग गये. बाद में इसकी सूचना आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दी गयी.