धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक पांडरपाला निवासी इंदु देवी ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया. वह लगभग आधे घंटे तक नगर आयुक्त कक्ष के सामने हो हंगामा करती रही. इसी बीच नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप अपने कक्ष से निकले और अपने अर्दली को उसे बाहर ले जाने का निर्देश दिया.
इसी बीच अर्दली के साथ महिला की धक्का-मुक्की भी हुई. इधर, इंदु देवी का आरोप है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना की तीन किस्त मिली है. चौथा किस्त व शौचालय के पैसे के लिए उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकार व कर्मचारी उनका पैसा हड़पना चाहते हैं.
तीसरी किस्त का पैसा खा गयी इंदु देवी : नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने कहा कि इंदु देवी को तीन किस्त की रकम दी जा चुकी है. तीसरी किस्त से मकान की ढलाई करना था, लेकिन इंदु देवी ने वह पैसा दूसरे कामों में खर्च कर दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रावधान है कि जब तक मकान की ढलाई नहीं होगी, चौथी किस्त निर्गत नहीं की जायेगी. ऐसे में चौथी किस्त कैसे निर्गत की जा सकती है. महिला हल्ला कर रही थी. इसलिए अर्दली को उसे बाहर ले जाने को कहा गया था.