27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान ने ऐसा क्यों किया, घरवालों को क्या कहेंगे

धनबाद: पेशे से किसान डालूराम व उसकी पत्नी व बेटे की मौत से हर कोई सहमा है. भाई खिरोधर महतो पीएमसीएच में लगातार दहाड़ मार-मार कर रो रहा था. खिरोधर बोल रहा था कि भाई की दुनिया उजड़ गयी. घर जा कर किसी को क्या मुंह दिखाऊंगा. भगवान ने ऐसा क्यों किया. खिरोधर ने बताया […]

धनबाद: पेशे से किसान डालूराम व उसकी पत्नी व बेटे की मौत से हर कोई सहमा है. भाई खिरोधर महतो पीएमसीएच में लगातार दहाड़ मार-मार कर रो रहा था. खिरोधर बोल रहा था कि भाई की दुनिया उजड़ गयी. घर जा कर किसी को क्या मुंह दिखाऊंगा. भगवान ने ऐसा क्यों किया. खिरोधर ने बताया कि बड़े भाई डालू का एक बड़ा बेटा शंभु (15) व बेटी गौरी (11) ही बची है. तीन लोगों तो इस दुनिया से ही चले गये.

तड़पता रहा मरीज, परिजनों ने किया हंगामा : पीएमसीएच में एक घंटे तक घायल रोहित साव तड़पता रहा. उसके मुंह व जबड़े में गंभीर चोटें लगी थी. पीएमसीएच के इमरजेंसी बेड पर तड़पते देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजन स्लाइन व ऑक्सीजन लगाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद परिजनों ने सांसद, विधायक सहित कई लोगों को फोन किया. कहा कि अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है. मामले को गरमाता देख चिकित्सकों व कर्मचारियों ने रोहित को आइसीयू में ट्रॉली के सहारे ले गये. इसके बाद लोग शांत हुए.

इधर पीएमसीएच में ब्लैक आउट

एक ओर घटना से पूरा इमरजेंसी परिसर में अस्त-व्यस्त माहौल था. वहीं पीएमसीएच में ब्लैकआउट था. बिजली नहीं रहने से पूरा परिसर भूत बंगला लग रहा था. केबल इमरजेंसी में जेनेरेटर की लाइन किसी तरह से चल रही थी. पंखे बंद थे. रोहित को टॉर्च के सहारे इमरजेंसी से आइसीयू में कर्मचारियों को ले जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें