Advertisement
चाऊमीन दुकानदार की हत्या समेत कई अपराध कबूले
धनबाद : बलियापुर के चाऊमीन दुकानदार हत्याकांड, डीजल चोरी में केंदुआडीह थाना के जमादार को गोली मारकर घायल कर देने, टेनू मोदी की हत्या करने जैसे आधा दर्जन मामले में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. शनिवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के नेतृत्व में धनसार के चांदमारी […]
धनबाद : बलियापुर के चाऊमीन दुकानदार हत्याकांड, डीजल चोरी में केंदुआडीह थाना के जमादार को गोली मारकर घायल कर देने, टेनू मोदी की हत्या करने जैसे आधा दर्जन मामले में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. शनिवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के नेतृत्व में धनसार के चांदमारी क्षेत्र से अजय विश्वकर्मा के घर में छापामारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया था.
रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि पकड़े गये आरोपी किशन डोम, मुकेश वर्मा, मासूम यादव और अजय विश्वकर्मा ने बहुत से अपराध किये हैं. इन लोगों की तलाश बसेरिया रेलवे क्रासिंग के पास से केंदुआ निवासी मो. राजा अंसारी की लूटी हुई बाइक को खोजने के लिए की जा रही थी.
मगर पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने कई कांडों में भी अपनी संलिप्तता कबूली. इनके पास से एक पिस्तौल और मैगजीन, 9 एमएम की दो गोली, दो कट्टा , 3.15 बोर की एक गोली, लूटी गयी दो मोटरसाइकिल, 5 पीस मोबाइल और बलियापुर कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है.
चाऊमीन दुकानदार की हत्या में शामिल : बलियापुर के चाऊमीन दुकानदार मंजीत मोदक की हत्या में किशन डोम और मुकेश वर्मा शामिल था. एसएसपी ने बताया कि मंजीत की हत्या सुपारी किलिंग थी. हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या के मास्टरमाइंड का नाम नहीं बताया है. एसएसपी ने बताया कि यह हत्या प्रेम संबंध में की गयी थी. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
धनसार में महिला पर चलायी थी गोली
8 सिंतबर को धनसार थाना क्षेत्र के हरिपुर धौड़ा पोथी में ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गयी थी. जिसमें स्थानीय निवासी सविता देवी को गोली लगी थी. मामला प्रेम प्रसंग का था. इसमें भी किशन डोम और मंजीत मोदक शामिल थे.
डीजल लूट में जमादार को मारी थी गोली
केंदुआ क्षेत्र के डेको कैंप में डीजल लूटने की कोशिश की गयी थी. इस दौरान केंदुआडीह थाना की पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस कांड में किशन डोम और मंजीत मोदक शामिल थे. फायरिंग में जमादार साहिब राम मुर्मू को गोली लगी थी. जवाबी कार्रवाई में मंजीत मोदक के पैर में गोली लगी थी जिससे वह घायल हो गया था.
छापामारी टीम में ये थे
छापामारी टीम में लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार, थाना प्रभारी पुटकी अलबिनुश बाड़ा, लोयाबाद थाना प्रभारी अमित कुमार, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार व धनसार थाना के एएसआइ उपेंद्र प्रसाद यादव, टेक्नीकल सेल के कांस्टेबल निर्मल कुमार व अन्य.
शक्की पति. नशे में दिया घटना को अंजाम, गिरफ्तार
थानेदार ने शिकायत लेने से किया इंकार : लोदना ओपी में अनिता की हत्या की शिकायत दर्ज करने में मायके वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रिंकू भुईयां ने बताया कि थानेदार दिनेश कुमार मांझी ने यह कहते हुए शिकायत लेने से इंकार कर दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शिकायत लेंगे. उसने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर थानेदार ने पीड़ित परिवार की शिकायत ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement