Advertisement
बरवाअड्डा में बाइक सवार रेलकर्मी की दुर्घटना में मौत, उग्र भीड़ ने बस फूंकी, किया रोड जाम
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा में हीरक रोड पर धनबाद पब्लिक स्कूल (कमल कटेसरिया) के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे के करीब बस के धक्के से बाइक सवार झाड़ूडीह (धनबाद) निवासी रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी आैर रोड […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा में हीरक रोड पर धनबाद पब्लिक स्कूल (कमल कटेसरिया) के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे के करीब बस के धक्के से बाइक सवार झाड़ूडीह (धनबाद) निवासी रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी आैर रोड जाम कर दिया. इसके पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने बस में रखे यात्रियों के सामान लूट लिये. यात्री जान बचा कर भाग खड़े हुए. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस, गोविंदपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रोड जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में कार्यरत थे
मृतक धर्मेंद्र कुमार झाड़ूडीह में भाड़े के मकान में रहते थे. वह यहां धनबाद रेल मंडल कार्यालय के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के टेस्ट रूम में टेलीकॉम मेंटेनर ग्रेड वन के पद पर तैनात थे. रात में ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौटे. फिर भूईंफोड़ में एक जमीन देखने के लिए गये थे. जब वह लौट रहे थे तो धनबाद से दुमका होते हुए गोड्डा तेज गति से जा रही बस (जय मां तारा, पिंकी रिंकी-जेएच 04 डी 9985) ने धर्मेंद्र कुमार की बाइक (जेएच 10 एडी 1012) में सीधी सीधी टक्कर मार दी. घटना में धर्मेंद्र का सिर बुरी तरह से फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. धर्मेंद्र कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement