Advertisement
हर इंडस्ट्री में होता है शोषण : अमृता राव
धनबाद. इश्क-विश्क, विवाह जैसी हिट फिल्मों की मशहूर अदाकारा अमृता राव रविवार को मिस्टर एंड मिसेज झारखंड प्रतियोगिता 2018 को जज करने धनबाद आयी थीं. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा : हर इंडस्ट्रीज में महिलाओं व लड़कियों को शोषण होता है. चाहे स्कूल हों या बड़े कॉरपोरेट घराने छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों […]
धनबाद. इश्क-विश्क, विवाह जैसी हिट फिल्मों की मशहूर अदाकारा अमृता राव रविवार को मिस्टर एंड मिसेज झारखंड प्रतियोगिता 2018 को जज करने धनबाद आयी थीं. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा : हर इंडस्ट्रीज में महिलाओं व लड़कियों को शोषण होता है. चाहे स्कूल हों या बड़े कॉरपोरेट घराने छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को गुमराह कर उन्हें शिकार बनाया जाता है. लेकिन मी टू मुहिम के बाद लड़कियां अपना अनुभव बता सकती हैं और इससे लोग डरे हुए हैं. मी टू आने के बाद लड़कियों में डर कम हुआ है. इसका श्रेय तनुश्री दत्ता को जाता है.
जनवरी में रिलीज होगी मेरी फिल्म : जनवरी में बाला साहेब ठाकरे के जन्म दिन पर ठाकरे फिल्म रिलीज हो रही है. उस फिल्म में मेरा लीड रोल है और मैं ठाकरे की पत्नी के रोल में दिखूंगी. इस फिल्म में दर्शकों को वह सब कुछ मिलेगा जो उन्हें मनोरंजन के लिए चाहिए.
पहली बार आयी हूं धनबाद
झारखंड-धनबाद पहली बार आयी हूं. यहां आने के बाद मुझे काफी अच्छा लगा. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. यहां जितने टेलेंट देखने को मिले उसकी कायल हो गयी हूं. कम उम्र के युवा रैंप पर उतर कर जलवा बिखेर रहे हैं. मैंने भी पढ़ाई के समय अपना कैरियर इसी से शुरू किया था, जिसके बाद मुझे फिल्मों में काम मिला और आज एक मुकाम पर हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement