14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से पहले दूर किया जायेगा जल संकट : मंत्री, शहरी जलापूर्ति को दिसंबर तक पूर्ण करने का आदेश

धनबाद : राज्य के भू-राजस्व सह जिला के प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि कोयलांचल को जल संकट से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. गर्मी के पहले यहां पेयजल का संकट नहीं होगा.सोमवार को समाहरणालय में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मंत्री ने पत्रकारों से […]

धनबाद : राज्य के भू-राजस्व सह जिला के प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि कोयलांचल को जल संकट से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. गर्मी के पहले यहां पेयजल का संकट नहीं होगा.सोमवार को समाहरणालय में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल संकट को लेकर जमाडा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर निगम को समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा गया है.
जहां-जहां पाइप लाइन नहीं है वहां पाइप लाइन बिछायी जायेगी. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जो जलमीनार बन कर तैयार हो गये हैं, उन्हें दिसंबर तक चालू करने को कहा गया है. जहां पाइप फट या सड़ चुकी है, उसे बदलने को कहा गया है. इसके लिए डीएमएफटी से राशि दी जायेगी. अभी से ही सूख रहे तालाबों, जलाशयों के बारे में पूछने पर कहा कि स्थिति बहुत गंभीर नहीं है.
सरकार पेयजल की किल्लत नहीं होने देगी. उन्होंने तोपचांची में सामुदायिक शौचालय तथा गेस्ट हाउस की मरम्मत करने का भी निर्देश दिया. जिन गांव में बिजली कनेक्शन देना बाकी है वहां दीपावली से पूर्व बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
पाइप लाइन की लीकेज दूर हो
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने तथा पाइपलाइन लीकेज को ठीक कराने का सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने अधूरे स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की भी मांग की. केलियासोल एवं निरसा प्रखंड में सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने तथा बाघमारा के विवाह मंडप के निर्माण को भी शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया.
गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने टुंडी के दुबराजपुर में अधूरे पड़े स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय तथा पेयजल कनेक्शन देने की मांग की. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली व पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया. साथ ही सियालगुदरी में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का निरीक्षण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया.
गोविंदपुर हटिया को माडा मैदान में शिफ्ट करने की मांग : बैठक में सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि मोहन कुंभकार ने कहा कि बारिश के अभाव में यहां धान सूख चुका है. पूरे जिला को सुखाड़ घोषित कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने गोविंदपुर में जीटी रोड के किनारे लगने वाली हटिया को माडा मैदान में शिफ्ट करने की भी मांग की. डीसी ने कहा कि एसडीएम को इसके लिए निर्देश दिया गया है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने धनबाद-बलियापुर हीरक चौक से राजा बस्ती सिंदरी तक अधूरे सड़क का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की. कहा कि इससे धनबाद से सिंदरी की दूरी 15 किलो मीटर घट जायेगी. बाघमारा विधायक के प्रतिनिधि मनीष साव ने कहा कि जिला के कई पीडीएस डीलरों के यहां से फर्जी राशन कार्ड के जरिये राशन का उठाव कर बाजार में बेचा जा रहा है. डीसी ने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. दोषियों के खिलाफ एफआइआर होगा.
कौन-कौन थे मौजूद: बैठक में सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, उपायुक्त ए दोड्डे, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे, चिरकुंडा नप के अध्यक्ष डबलू बाउरी सहित कई सदस्य मौजूद थे.
बगैर सूचना के गायब थे कार्यपालक पदाधिकारी
बैठक में बगैर सूचना के गायब चिरकुंडा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोविंदपुर, निरसा तथा तोपचांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निविदा के आधार पर ड्रेसर की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया. जिससे आपातकालीन स्थिति में पीड़ित को शीघ्र प्राथमिक उपचार मिल सके. कहा कि धनबाद सदर अस्पताल को चालू करने के लिए डॉक्टरों तथा कुछ फंड की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें