21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमिका के लिए दोस्त को घर से बुला कर मारी गोली, जेल गया

धनबाद/केंदुआ : केंदुआडीह थानांतर्गत जायसवाल पट्टी में प्रेम प्रसंग को लेकर विजयादशमी की रात दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल कपड़ा दुकानदार सुमित कुमार जायसवाल (25) का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने गोली मारने के आरोप में सुमित के दोस्त सोनू साव और एक नाबालिग को गिरफ्तार […]

धनबाद/केंदुआ : केंदुआडीह थानांतर्गत जायसवाल पट्टी में प्रेम प्रसंग को लेकर विजयादशमी की रात दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल कपड़ा दुकानदार सुमित कुमार जायसवाल (25) का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने गोली मारने के आरोप में सुमित के दोस्त सोनू साव और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पिस्तौल के साथ दो गोली भी बरामद कर ली है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आशुतोष शेखर, पुलिस उपाधीक्षक (वि‌धि-व्यवस्था) मुकेश कुमार व केंदुआडीह थानेदार परशुराम प्रसाद मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि सोनू का पांच साल से एक लड़की से प्रेम चल रहा है. लड़की से सुमित की भी बात होती थी. सोनू को आशंका थी कि सुमित का उसकी प्रेमिका से संबंध है. सोनू सुमित से रंगदारी मांग रहा था और लड़की को छोड़ देने का दबाव दे रहा था. सुमित के इनकार करने पर सोनू ने गोली मार दी. सोनू ने झांसा देकर सुमित को बुलाया. केंदुआ अंदर बाजार में दोनों में बकझक होने लगी. सोनू मौके पर मौजूद अपने एक नाबालिग परिचित से पिस्टल लेकर सुमित को गोली मार दी और दोनों भाग निकले. गोली सुमित की जांघ में लगी है.
पुलिस ने सुमित कुमार जायसवाल पर हुई फायरिंग के दो घंटे के भीतर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सोनू साव (पिता तुलसी साव, हनुमानगढ़ी, जायसवाल पट्टी) के साथ नाबालिग को भी दबोच लिया है. पुलिस ने एक देशी पिस्तौल तथा 7.62 एमएम की दो गोली भी बरामद कर ली है. घायल सुमित खतरे से बाहर है. केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सोनू को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.
दोनों में कभी हुआ करती थी गहरी दोस्ती : कपड़ा व्यवसायी रामजी जायसवाल का पुत्र सुमित कुमार जायसवाल शुक्रवार की रात धनबाद अपने भाई के यहां रखे तगादा का रुपया लेकर मोटर साइकिल से अपने घर पहुंचा. घर पहुंच मोटरसाइकिल अंदर करने के दौरान पुराने दोस्त सोनू कुमार साव ने फोन कर जरूरी बात करने के लिए मिलने को बुलाया और गोली मार दी. सुमित ने केंदुआडीह पुलिस को बताया कि सोनू कुमार साव से उसकी गहरी दोस्ती है.
दोनों एक दूसरे के घर आना-जाना भी करते थे. फिर भी सोनू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और तकादा के दो लाख बीस हजार रुपये भी छीन लिये.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : घटना की सूचना पाकर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार केंदुआ पहुंचे. देर रात तक आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी करते रहे. इसी बीच आरोपितों पर दबाव बनाने के लिए सोनू कुमार साव व नाबालिग के पिता को पुलिस केंदुआडीह थाना ले आयी. इस बात की भनक मिलते ही दोनों आरोपित स्वतः थाना पहुंच गये. प्रेम प्रसंग के मामले की पुष्टि करने के लिए प्रेमिका व उसकी चचेरी बहन को भी पुलिस ने थाना बुलाया.
15 हजार में खरीदी पिस्टल : पंद्रह हजार में आरोपित सोनू ने देशी पिस्टल खरीदी थी केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले किसी व्यक्ति से. पुलिस पिस्टल बेचनेवाले का नाम गुप्त रख मामले की जांच में जुटी हुई है. सोनू साव फिलहाल बोकारो जिले के एक वाइन शॉप में सेल्समैन का कार्य करता है. गुरुवार को ही बोकारो से केंदुआ पहुंचा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel