22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अधिकारी बन लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नौ को दबोचा गया

धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने धनबाद, बोकारो में छापामारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये हैं आफताब आलम, रवि कुमार, राहुल कपरदार व सहजाद आलम (सेक्टर नौ, हरला, बोकारो), मो इंजामुल अंसारी , मो कलाम अंसारी, हजरत अंसारी (बरमुंडी, करमाटांड़, जामताड़ा), अमाउल अंसारी (रिंगाचिंग, पतरोडीह, करमाटांड़ (जामताड़ा). एसएसपी मनोज […]

धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने धनबाद, बोकारो में छापामारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये हैं आफताब आलम, रवि कुमार, राहुल कपरदार व सहजाद आलम (सेक्टर नौ, हरला, बोकारो), मो इंजामुल अंसारी , मो कलाम अंसारी, हजरत अंसारी (बरमुंडी, करमाटांड़, जामताड़ा), अमाउल अंसारी (रिंगाचिंग, पतरोडीह, करमाटांड़ (जामताड़ा). एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार व केंदुआडीह थानेदार पशुराम प्रसाद भी मौजूद थे.
मामले का खुलासा तब हुआ जब केंदुआ निवासी प्रेम नामक युवक ने बोकारो जिला के हरला थानांतर्गत सेंद्रा जेबी नेपाली पाड़ा निवासी अपने चचेरे मामा के खिलाफ केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने आरोप लगाया कि अजय ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड और बैंक खाता ले लिया था. संबंधित खाते में साइबर ठगी के एक लाख 28 हजार रुपये मंगवाये गये.
बैंक अधिकारी बन लोगों को बनाते थे शिकार : एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये साइबर अपराधी बैंक मैनेजर होने का झांसा देकर फोन करके लोगों से उनके एटीएम नंबर, पासवर्ड, आधार नंबर तथा ओटीपी पूछ लेते थे और उनके खाते से पैसे की निकासी कर दूसरे के खाते में स्थानांतरित कर लेते थे. अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन हजार 300 रुपये नगद, 11 मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल और विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.
साइबर ठगी के संबंध में पिछले 27 सितंबर को केंदुआडीह थाना में साइबर अपराध की घटना के संबंध में कांड दर्ज किया गया था. उक्त मामले में प्राथमिक अभियुक्त अजय कुमार साव, नेपाली पाड़ा, बोकारो से गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद केंदुआडीह पुलिस व एसओजी की टीम ने बोकारो में छापामारी कर चार साइबर अपराधियों को दबोचा.
गिरफ्तार चार आरोपियों से की गयी पूछताछ एवं उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार गोविंदपुर थाना अंतर्गत खालसा होटल से पांच और अपराधी पकड़े गये. छापामारी टीम में केंदुआडीह थानेदार पशुराम प्रसाद, दारोगा बोनीफास लकड़ा, जमादार विनोद कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को लिखा जायेगा : एसएसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों की संपत्ति जांच के लिए प्रर्वतन निदेशालय को लिखा जायेगा. साइबर ठगी कर इन लोगों को काफी संपत्ति अर्जित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें