धनबाद/गया : सीबीआइ रांची की टीम ने रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन वरुण रवानी और निदेशक विष्णु रवानी के भौंरा गौरखूंटी स्थित आवास, बैंकमोड़ व गया के इमामगंज स्थित कार्यालय में एक साथ छापेमारी की.
सीबीआइ की टीम मंगलवार सुबह करीब नौ बजे भौंरा पहुंची. भौंरा में वरुण व विष्णु के दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. सीबीआइ के अधिकारी छापेमारी में जब्त दस्तावेज को खंगाल रहे हैं.
छापामारी में रांची सीबीआइ की टीम को धनबाद सीबीआइ ने भी सहयोग किया. वहीं, रांची से पहुंची सीबीआइ की टीम ने गया के इमामगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर निकट रैंबो मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में छापेमारी कर जांच-पड़ताल की.
2016 की शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई: उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में शंकर रवानी ने अपने भाई धीरेन रवानी की कंपनी, रेनबो मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के खिलाफ जनता के पैसे लूटने की शिकायत दर्ज करायी थी. कंपनी के निवेशकों ने भी पैसे वापस नहीं लौटाने के आरोप लगाये थे.