29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : मुखौटों से सजेगा चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर का पंडाल

धनबाद : चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में 2015 से पारंपरिक दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी दुर्गापूजा कमेटी पार्क मार्केट का यह चौथा साल है. सोसाइटी के सदस्य कंचन दे बताते हैं : चूंकि पूजा चिल्ड्रेन पार्क में होती है. इसलिए हमारा प्रयास होता है बच्चों से जुड़ी चीजों से पंडाल बनाया जाये. इस […]

धनबाद : चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में 2015 से पारंपरिक दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी दुर्गापूजा कमेटी पार्क मार्केट का यह चौथा साल है. सोसाइटी के सदस्य कंचन दे बताते हैं : चूंकि पूजा चिल्ड्रेन पार्क में होती है. इसलिए हमारा प्रयास होता है बच्चों से जुड़ी चीजों से पंडाल बनाया जाये. इस बार पूजा पंडाल और प्रतिमा दोनों की ही थीम अलग है. इस बार मां की डाक साज प्रतिमा पूजा स्थल पर बिराजेगी.
साथ ही आज का बचपन कंप्यूटर की दुनिया में सिमट गया है. बच्चों को बचपन से परिचित कराने के लिए पंडाल को रंग बिरंगे मुखौटे,पशु-पक्षी की प्रतिमाओं से तैयार किया जा रहा है. थर्मोकोल, प्लाइउड से पंडाल सजाया जा रहा है. आर्ट डायरेक्टर प्रदीप राय (किटू दा) हैं. दिनेश डेकोरेटर का सहयोग मिल रहा है. लाइटिंग का कार्य दिलीप इलेक्ट्रिकल कर रहा है. प्रतिमा धनसार के प्रमोद भारती द्वारा तैयार किया जा रहा है.
पंचमी को होता है उदघाटन : पंचमी तिथि को पंडाल का उदघाटन कर दिया जाता है. षष्टी तिथि को बेलवरन के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाता है. सप्तमी को अहले सुबह सुहागिन महिलाएं और पुरुष पारंपरिक तरीके से ढाक ध्वनि, शंख ध्वनि और उलूक ध्वनि के साथ पालकी में कोलाबोउ को खोखन तालाब से लाते हैं. सप्तमी से नवमी तिथि तक मां का भोग भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. हजारों भक्त मां का भोग ग्रहण करते हैं. बांकुड़ा से कमल कालिंदी एंड ग्रुप ढाकी बजाने आ रहे हैं.
ये हैं सक्रिय
अध्यक्ष अतनु गुप्ता, सचिव चंदन मैत्रा, उपाध्यक्ष बुद्धदेव मुखर्जी, कोषाध्यक्ष पुलक रंजन घोष, नारायण राय चौधरी, विकास सरकार, चंडी प्रसाद एवं बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यगण.
सीसीटीवी की निगरानी में होगा पंडाल
भक्तों को कोई परेशानी न हो, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए समिति द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. पंडाल में साक्षरता का संदेश देने के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण के लिए पॉलीथिन को बैन करने का संदेश दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें