धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन एवं इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजरों को आवश्यकतानुसार सब-स्टेशन व कोलियरियों में पदस्थापित किया जाये, ताकि उनकी पूर्ण (कारगर) उपयोगिता हो सके. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह सोमवार को कोयला भवन में इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन तथा इलेक्ट्रिकल सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर डीजीएमएस व बीसीसीएल की द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने अधिकारियों को हाइड्रोलिक लेडर की उपयोगिता एवं विद्युत से संबंधित सभी उपकरणों की उपलब्धता पर जोर दिया. डीजीएमएस के उप महानिदेशक (सेंट्रल जोन) के नागेश्वर राव ने कहा कि कंपनी प्रबंधन इलेक्ट्रिकल से संबंधित घटनाओं के कारण छुपाये नहीं, बल्कि इसकी जानकारी साझा करे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उप महानिदेशक (इलेक्ट्रिकल) केएस यादव ने उपस्थित सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को सुरक्षा नियमों क पालन करने पर जोर दिया. वहीं उप निदेशक राजीव वर्मा ने बीसीसीएल में हाल में घटित सभी घटनाओं के कारणों के बारे में बताया. ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में न हो इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जीएम (समन्वय) एके दत्ता, जीएम (माइनिंग) बीसी नायक, जीएम (सेफ्टी) सुबोध प्रसाद, जीएम (एचआरडी) आरबी कुमार के अलावा जीएम इ एंड एम व सभी एरिया के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.