धनबाद-केंदुआ : झारखंड विकास युवा मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह (40) की मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना में कार चला रहा मुन्ना खान भी घायल हो गया है.
वह बीसीसीएल की कुसुंडा साइडिंग (एन) से अपनी स्विफ्ट कार से बनियाहीर झरिया स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुंडा फाटक के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कार को अोवरटेक कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वासेपुर के रास्ते भाग निकले. रंजीत के पेट व पंजरे में तीन गोली लगी है. कार चला रहे घायल मुन्ना खान ने परिचितों को सूचना दी और खुद कार चलाकर असर्फी हॉस्पिटल पहुंचा.
वहां डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया. मुन्ना खान को भी छर्रा लगा है. घटनास्थल गोंदुडीह ओपी (थाना केंदुआडीह) में पड़ता है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रंजीत मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के भोला बिगहा के रहनेवाले थे. वह बीकेबी साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का काम पेटी पर लिये थे.