15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्ष ने करायी थी रंजय की हत्या, कहा था मौका िमलते ही मार देना

धनबाद : शार्प शूटर व दर्जन भर आपराधिक मामलों में आरोपित नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा ने खुलासा किया है कि डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह (स्व. संजय सिंह के पुत्र) ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या करायी […]

धनबाद : शार्प शूटर व दर्जन भर आपराधिक मामलों में आरोपित नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा ने खुलासा किया है कि डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह (स्व. संजय सिंह के पुत्र) ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या करायी थी. रंजय ने गत दिसंबर में हर्ष को पिस्टल सटाकर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी थी.
गुस्साये हर्ष ने योजना बनायी और उसके कहने पर मैने शूटर के साथ रंजय की गोली मारकर हत्या कर दी. मामा ने सरायढेला थाना में पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान यह स्वीकारोक्ति बयान दिया है. मामा से रविवार को बंद कमरे में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार व सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने काफी देर तक पूछताछ की.
मामा के बयान की पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग की और कागज पर लिपिबद्ध भी किया. मामा ने बयान पर हस्ताक्षर कर दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. मामा को सोमवार को वापस जेल भेजा जायेगा. उसे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शनिवार को दो दोनों के लिए रिमांड पर लिया है.
रंजय ने पिस्टल सटाकर दी थी गाली, उसी अपमान का लिया बदला,हर्ष ने ही दी थी ब्रेटा पिस्टल और गोलियां
मामा ने पुलिस को बताया कि गत दिसंबर में हर्ष सिंह विधायक संजीव सिंह के काफिले के आगे चल रहा था. वह िवधायक को पास नहीं दे रहा था. कंबाइंड बिल्डिंग के समीप काफिले में अपनी गाड़ी से चल रहे रंजय ने हर्ष को रोककर जलील किया था. पिस्टल सटाकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया था. हर्ष काफी गुस्से में था. हर्ष ने रंजय की हत्या की योजना बनायी.
हर्ष ने उसे रंजय की रेकी करने व मौका मिलते ही गोली मार देने को कहा. हर्ष ने ही ब्रेटा पिस्टल व गोली उपलब्ध करायी थी. हर्ष के कहने पर वह शूटर के साथ मिलकर लगातार रंजय की रेकी कर रहा था. उसे पता था कि रंजय चाणक्य नगर जाता रहता है. मौका मिलते ही गत 29 जनवरी को चाणक्य नगर मोड़ पर स्कूटी से लौट रहे रंजय को गोलियों से भून कर भाग निकला. पिस्टल उसने लौटा दी थी. शूटर भाग गया और वह भागकर अपने गांव बेरथ (भोजपुर) चला गया. गांव से वह नेपाल भाग गया था.
पुलिस से बचने के लिए वह भागा फिर रहा था. आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में वह अपनी भगिनी की शादी में आया तो भोजपुर पुलिस व धनबाद पुलिस ने गत एक मई की रात छापामारी कर उसे पकड़ लिया था. पुलिस का विरोध हुआ अौर पत्थरबाजी होने लगी. वह पुलिस गिरफ्त से भाग निकला. इस संबंध में उसके खिलाफ पुलिस पर हमले का मामला दर्ज हुआ.
भैयाजी का नाम आया
मामा ने बताया कि रंजय की हत्या के बाद हर्ष ने ही उसे भाग जाने को कहा था. मामा ने पुलिस को किसी अवधेश उर्फ भैयाजी नामक शूटर का नाम बताया है, जिसके साथ उसने रंजय की हत्या की थी. मामा प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बरगला रहा था. मामा ने अपने साथ रंजय के विवाद के कारण हत्या की बात कही थी. हत्या के लिए उसने 80 हजार रुपये देकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के विक्की खान की मदद से शूटर हायर करने की बात कही थी. इसी बयान पर पुलिस ने मामा को रंजय हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया था. भोजपुर जेल में बंद मामा को पुलिस ने आठ को धनबाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel