धनबाद : आइएसएम मोड़ के पास बुधवार की रात आठ बजे सेंट्रो कार (जेएच10एबी 1924) के चालक ने मनोरम नगर निवासी पार्थो सारथी मंडल (42) की स्कूटी को धक्का मार दिया. स्कूटी गिर गयी. पार्थो कार में फंस गये. चालक उन्हें घसीटता हुआ 200 मीटर दूर सीएमपीएफ ऑफिस तक ले गया. पीछा कर रहे लोगों से घिरने पर चालक ने कार रोकी.
आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगा दी. रोड जाम कर दिया गया. कार चालक महुदा के मुरलीडीह निवासी मंटू भट्टाचार्या की पिटाई शुरू हो गयी. दोनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. दो घंटे के बाद जाम हटा. अग्निशमन वाहन ने आकर कार की आग बुझायी. कार बुरी तरह जल गयी है. पार्थो मनोरम नगर के स्नेहा अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी पत्नी टुंपा मंडल डीएवी मुनीडीह में टीचर हैं. सूचना मिलने के बाद बदहवास परिजन पीएमसीएच पहुंचे. पार्थो स्पेयर पार्ट के स्पलाइ का काम करते हैं.
चालक नशे में, बदलता रहा बयान
कार चला रहे मंटू ने शराब पी रखी थी. जब लोगों ने उसे पकड़ा तो कहने लगा कि कार उसकी नहीं. वह तो खुद स्कूटर में था और हादसे में किसी तरह बचा. अस्पताल में कभी वह अपने आप को साक्षरता कर्मी, कभी प्रोफेसर, तो कभी इनकम टैक्स का अफसर बताता. लोगों की पकड़ में आने के बाद एक बार भागने की भी कोशिश की. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पिटाई से चालक के चेहरे पर चोटें आयी हैं.
दायीं तरफ सिर से पांव तक का कचूमर
कार के नीचे फंस कर घिसटाये जाने के कारण पार्थो के शरीर का दाहिना हिस्सा ऊपर से नीचे तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दाहिने हाथ की अंगुलियां खत्म हो गयीं, दाहिना कान, पेट, जांघ आदि सभी लहूलुहान हो गये. उन्हें पीएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों की मानें तो मामला क्रिटिकल बना हुआ है. स्थिति में थोड़ी सुधार के बाद बाहर रेफर कर दिया जायेगा.
