21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 तक वेतन नहीं मिला तो हड़ताल, पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों का अल्टीमेटम

धनबाद : पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत नर्स, पारा मेडिकल सहित अन्य कर्मी दो माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. पारा मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक कार्यालय में अल्टीमेटम दिया कि 13 अगस्त तक वेतन नहीं मिला, तो सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. बुधवार को […]

धनबाद : पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत नर्स, पारा मेडिकल सहित अन्य कर्मी दो माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. पारा मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक कार्यालय में अल्टीमेटम दिया कि 13 अगस्त तक वेतन नहीं मिला, तो सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. बुधवार को अधीक्षक डॉ टी हेंब्रम रांची गये थे, इस कारण उनसे वार्ता नहीं हो पायी. अब गुरुवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधि अधीक्षक से मिलकर समस्याओं की जानकारी देंगे.
कम वेतन देने पर एसोसिएशन की हो रही जांच : पीएमसीएच में लगभग तीन वर्षों से कार्यरत एडवांस एजेंसी व श्री राम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत चार सौ से अधिक कर्मी हैं. इनमें नर्स, पारा मेडिकल कर्मी, वार्ड ब्वाॅय, चालक, ड्रेसर शामिल हैं. पिछले दिनों एसोसिएशन के सदस्यों ने उपायुक्त व सीएम को पत्र लिखकर एजेंसी पर तय वेतन से कम देने की शिकायत की थी. जिला प्रशासन की ओर से एजेंसी की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट भी सरकार को भेजी गयी है. इसमें कई अनियमितता उजागर हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें