21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने झारखंड के सपनों को किया तार-तार

धनबाद : ‘झारखंड अलग राज्य की स्थापना जिन सपनों और संभावनाओं के साथ हुई थी, भाजपा ने उन सपनों को तार-तार कर दिया है. सरकार के पास न कोई नीति है और न ही नीयत. झारखंड में प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. युवा मुख्य धारा […]

धनबाद : ‘झारखंड अलग राज्य की स्थापना जिन सपनों और संभावनाओं के साथ हुई थी, भाजपा ने उन सपनों को तार-तार कर दिया है. सरकार के पास न कोई नीति है और न ही नीयत. झारखंड में प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. युवा मुख्य धारा से भटक नक्सलवाद का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं.
लोग भूख से मर रहे हैं. झारखंड में लोक पर तंत्र हावी है और नीति नेपथ्य में चली गयी है.’ ये बातें रविवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह मंडप में राजद के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश राजद के प्रभारी-सह-बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कही. उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक न्याय का पक्षधर है. झारखंड के लोगों को राजद का साथ देना चाहिए.
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी दलितों, शोषितों, पीड़ितों, अल्पसंख्यकों, ऊंची जातियों के कमजोर वर्ग की बेहतरी के लिए काम कर रही है. धनबाद जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि जिला में दल को सशक्त बनाने का अभियान अनवरत जारी है. सभी विधान सभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ सदस्यता अभियान भी चल रहा है. सम्मेलन की शुरुआत में सांसद ने पार्टी का ध्वज फहराया. उसके बाद पूर्व मंत्री आबो देवी, पूर्व विधायक जनार्दनपासवान, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया.
इन्होंने भी किया संबोधित : सम्मेलन को आबो देवी, जनार्दन पासवान, अभय सिंह, सुनील सिंह, वीरेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव, उदय शर्मा, तारापद धीवर, सुखदेव विद्रोही, सुरेंद्र यादव, भोलानाथ महतो, रामावतार गोप, हसन खान, कामेश्वर सिंह महेश यादव, अनवरी खातून, रवींद्र सिंह, दिवाकर सिंह, डॉ कृष्णा मुरारी, राजेंद्र, राजेश सिन्हा, लखपति, शंकर, रामानंद प्रसाद, राम उग्रह शर्मा, बमबम यादव ने संबोधित किया.
सम्मेलन में 15 प्रस्ताव पास
सम्मेलन में जन समस्याओं से जुड़े 15 प्रस्ताव पास किये गये. इनमें धनबाद में कोल मजदूरों को इंसाफ, पानी, बिजली, सड़क आदि के सवाल मुख्य हैं.
निरसा से भी आया था जत्था
राजद जिला सचिव घमंडी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चिरकुंडा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष बिक्रम यादव, महासचिव राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित थे.
खचाखच थी भीड़ : विवाह मंडप पूरी तरह से भर गया था. करीब 500 से 600 की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हॉल से ज्यादा लोग बाहर रास्ते पर खड़े दिखायी दे रहे थे. राजद के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि धनबाद के अलावा, गिरिडीह, देवघर आदि से भी कार्यकर्ता आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें