धनबाद: बलियापुर अंचल के करमाटांड़ में रास्ता को ले कर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. विवाद की मूल समस्या नियोजन की जांच के लिए एक संयुक्त जांच समिति बनायी गयी है.
गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई. बैठक में बीसीसीएल के डीपी वीके पांडा, डीटी (पी एंड पी) अशोक सरकार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एएसपी राजा राम प्रसाद सहित कई अधिकारी तथा करमाटांड़ के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में बीसीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि करमाटांड़ में कुछ लोग बेवजह अवरोध पैदा कर रहे हैं. वहां के सभी विस्थापित, जिनका हक बनता था, उन्हें नौकरी दी जा चुकी है. कोयला अधिकारियों ने ग्रामीणों के आरोपों पर बिंदुवार जवाब दिया. इस पर डीसी ने बलियापुर के सीओ, बीडीओ को करमाटांड़ जा कर मामले की जांच करने का आदेश दिया. उनके साथ बलियापुर के थाना प्रभारी तथा बीसीसीएल की ओर से जीएम इस्टेट रहेंगे.
कागजातों की होगी जांच : बैठक में तय हुआ कि बीडीओ,सीओ करमाटांड़ जा कर लाभुक, जिन्हें नौकरी मिली है, की जमीन के कागजात की जांच करेंगे. साथ ही जिन ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली है के दावों की जांच भी की जायेगी. कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. इसके बाद जिला मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक होगी.