Advertisement
‘बीसीसीएल को बचाने के लिए लगन व ईमानदारी से काम करें अधिकारी’
धनबाद : वर्तमान में कंपनी काफी नुकसान में चल रही है. इसकी स्थिति में सुधार के लिए हमें हर हाल में लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन व डिस्पैच करना होगा. तभी हम कंपनी के नुकसान को पाट सकेंगे. चूंकि आप ग्राउंड लेवल पर काम करते है. अगर सभी लोग पूरी लगन व ईमानदारी से काम करे […]
धनबाद : वर्तमान में कंपनी काफी नुकसान में चल रही है. इसकी स्थिति में सुधार के लिए हमें हर हाल में लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन व डिस्पैच करना होगा. तभी हम कंपनी के नुकसान को पाट सकेंगे. चूंकि आप ग्राउंड लेवल पर काम करते है. अगर सभी लोग पूरी लगन व ईमानदारी से काम करे तो कंपनी जल्द पटरी पा आ सकेगी.
यह बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह बुधवार को शाम कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में सभी एरिया के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) व सहायक महाप्रबंधकों के साथ बैठक करे रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी को बचाना है, तो हमें हर-हाल में सुरक्षा के साथ उत्पादन में बढ़ोतरी करनी होगी. साथ ही कॉस्ट कंट्रोल पर भी ध्यान देना होगा.
इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जायेगा. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के अलावा मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष व एरिया के सभी एजीएम व परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.
क्वालिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं
सीएमडी ने कहा कि गत वर्ष कंपनी को कोयला की खराब क्वालिटी के कारण काफी नुकसान हुआ है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी अब तक तीन सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. ऐसे में क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए हर-हाल में क्वालिटी के साथ मैक्सिमम डिस्पैच करें, वह भी शत-प्रतिशत क्रश कोयला.
प्रदर्शन नहीं करने वाले कार्रवाई के लिए रहें तैयार
सीएमडी ने कहा कि प्रदर्शन नहीं करने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए हर-हाल में प्रदर्शन करना होगा. लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन व क्वालिटी के साथ डिस्पैच में बढ़ोतरी सुनिश्चित करना होगा. प्रदर्शन नहीं करने वाले अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement