28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी का काम बंद कराने वालों के खिलाफ करें मनी शूट फाइल

धनबाद : बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में काम बंद कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एरिया प्रबंधन गैर कानूनी तरीके से कंपनी का काम बंद कराने वाले लोगों पर मनी शूट फाइल करे. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के निदेशक पीयूष कुमार ने कही. वह सोमवार को […]

धनबाद : बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में काम बंद कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एरिया प्रबंधन गैर कानूनी तरीके से कंपनी का काम बंद कराने वाले लोगों पर मनी शूट फाइल करे. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के निदेशक पीयूष कुमार ने कही. वह सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में सभी एरिया महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आये दिन बंदी से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. लेकिन गैरकानूनी ढंग से काम बंद कराने वालों पर प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अब ऐसा नहीं चलेगा. अब अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी. कंपनी का नुकसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए कंपनी को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय व निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) के अलावा सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
देश को कोयला की जरूरत
कोयला मंत्रालय के निदेशक श्री कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट लफ्जों में कहा कि देश को कोयला की जरूरत है. कई पावर प्लांट क्रिटिकल व सुपर क्रिटिकल में हैं. ऐसे में कोई बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में लक्ष्य के मुताबिक सुरक्षित उत्पादन-डिस्पैच करना ही होगा. अगर प्रदर्शन नहीं कर सकते तो एरिया जीएम के पद से हटने के लिए तैयार हो जायें.
पद पर बने रहना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि पर्याप्त मात्रा में पावर कंपनियों को कोयला की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी कोल परियोजनाओं में पर्याप्त मात्रा में मशीन है. साथ में उच्च तकनीक की भी व्यवस्था है. इसके बावजूद अगर उत्पादन में गिरावट हुई तो संबंधित अधिकारी पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने सभी एरिया से प्रतिदिन 26 रैक कोयला डिस्पैच करने व एक लाख टन उत्पादन करने के निर्देश दिये.
सर! यहां लॉ एंड ऑर्डर व जमीन की समस्या
सर! यहां लॉ एंड ऑर्डर व जमीन की समस्या सबसे बड़ी है. इस वजह से कंपनी के किसी न किसी एरिया का उत्पादन-डिस्पैच प्रभावित रहता है. वहीं जमीन के कारण कई परियोजनाओं का विस्तारीकरण का काम नहीं हो पा रहा है. यह समस्या बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधकों ने कोयला मंत्रालय के निदेशक श्री कुमार को बतायी. निदेशक ने सलाह दी कि मामले की जानकारी कोयला भवन के माध्यम से मंत्रालय को दें, उन्हें हर संभव मदद मिलेगी.
आज डीसी से मिलेंगे निदेशक
बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में लॉ एंड ऑर्डर व जमीन की समस्या को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन का सहयोग किस प्रकार से लिया जा सके, इसको लेकर कोयला मंत्रालय के निदेशक 17 जुलाई को धनबाद उपायुक्त ए दोड्डे से उनके कार्यालय में मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें