17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद में बिजली-पानी नहीं, सुबह पांच बजे ओवरब्रिज पर लगाया जाम

बिजली आयी तो जाम हटा, धनबाद के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा धनबाद : शुक्रवार की शाम पांच बजे आंधी-पानी के बाद बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से सुबह तक (14 घंटे) बिजली गुल रहने के कारण वासेपुर, नया बाजार, भट्ठा मुहल्ला, कबाड़ी पट्टी, आजाद नगर, भूली मोड़ सहित आस-पास […]

बिजली आयी तो जाम हटा, धनबाद के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

धनबाद : शुक्रवार की शाम पांच बजे आंधी-पानी के बाद बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से सुबह तक (14 घंटे) बिजली गुल रहने के कारण वासेपुर, नया बाजार, भट्ठा मुहल्ला, कबाड़ी पट्टी, आजाद नगर, भूली मोड़ सहित आस-पास के मुहल्ले के लोगों ने शनिवार की सुबह पांच बजे नया बाजार (सुभाष चौक) के पास ओवरब्रिज पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया. उनका कहना था कि बिजली नहीं रहने से फ्रीज में रखी खाद्य सामग्री खराब हो गयी. पानी नहीं चढ़ सका. ऐसे में कोई कैसे नहा-धोकर नमाज पढ़ने जाये, कैसे ईद मनाये. जाम से ओवरब्रिज की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी.
सूचना पर धनबाद व बैंक मोड़ की पुलिस पहुंची. लोगों की पुलिस से बकझक होने लगी. जाम में शामिल लोग बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने व बिजली जल्द बहाल करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि वे बीच सड़क पर ही नमाज अदा करेंगे. इस हल्ला-हंगामा के बीच सुबह 7.14 बजे इन इलाकों में दूसरे फीडर से बिजली दी गयी. इसके बाद जाम हटा. प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड 14 के पार्षद निसार आलम, जावेद खान, अफसर खान, वकील अली, जूनियर परवेज आलम आदि कर रहे थे.
सुबह चार बजे मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत : शाम से गयी बिजली नहीं आयी तो तड़के चार बजे वार्ड 14 (वासेपुर) के पार्षद निसार आलम ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद में की. यहां से बताया गया कि तत्काल इसका हल नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिला प्रशासन व बिजली जीएम धनबाद से बातचीत की जा रही है.
कहा मरम्मत हो रही है, लोग गोधर-पुटकी गये, लेकिन कोई नहीं मिला : ऊमस भरी गर्मी में शुक्रवार की शाम से बिजली जाने के बाद लोग परेशान हो गये. जैसे-तैसे चांद रात में खरीदारी की गयी. तीन-चार घंटे तक जब बिजली नहीं आयी तो लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ अवधेश कुमार से बातचीत की. बताया गया कि गोधर फीडर वन व टू बैठ गया है. गोधर व पुटकी के पास मरम्मत हो रही है. वासेपुर के कई लोग रात दो बजे गोधर चले गये, लेकिन मरम्मत करने वाला कोई नहीं मिला. लोग पुटकी तक गये. लेकिन कहीं भी डीवीसी या ऊर्जा विभाग का कोई आदमी नहीं मिला. इसके बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया.
लाखों की खाद्य सामग्री हो गयी बर्बाद : ईद को लेकर एक माह से लोग तैयारी में लगे थे. शुक्रवार को दिन में नमाज के बाद ही लोग अपने-अपने घरों के लिए दूध, लच्छा, चिकन, मटन, दहीबाड़ा सहित अन्य खाद्य सामग्री लेकर आने लगे. सब फ्रीज में रख दिया गया. लेकिन बिजली नहीं रहने से लाखों की सामग्री बर्बाद हो गयी. ईद में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.
…तो हम खुद करवा लेते मरम्मत : पार्षद निसार आलम ने कहा कि बिजली विभाग यही सच बता देता कि कोई मरम्मत नहीं हो रही है, मदद चाहिए तो हम खुद मरम्मत करवा लेते. हम लोग जुगाड़ करते.
जाम हटा तब पहुंचे एसडीओ-डीएसपी : बिजली आने के बाद 7.14 बजे लोगों ने जाम हटा लिया. नमाज के लिए सभी लोग घर के लिए प्रस्थान कर गये. इसके बाद 7.18 पर एसडीओ अनन्य मित्तल व 7.22 पर डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) पहुंचे. दोनों अफसरों ने सड़क पर जल रही टायर बुझवायी और आपस में बातचीत कर चले गये.
पब्लिक को गुस्सा क्यों आता है
एक माह से रमजान में लोगों को बिजली व पानी का संकट झेलना पड़ा. ईद में निर्बाध बिजली देने का वादा फेल हो गया.
रात में कहा गया कि गोधर व पुटकी में मरम्मत की जा रही है, जब वहां लोग गये तो कोई भी नहीं मिला.
अधिकांश बिजली अधिकारी के फोन स्विच्ड ऑफ थे, जिनसे बात हो पायी, वे कभी दस तो कभी 15 मिनट में बिजली आने की बात कह कर भरमाते रहे. बिजली नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें