झरिया/ बस्ताकोला : झरिया थाना क्षेत्र का बंगाली कोठी शिव मंदिर इलाका शुक्रवार की रात 10 बजे ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी से दहल उठा. जमसं कुंती गुट तथा मासस समर्थकों के बीच आधे घंटे तक चले हिंसक संघर्ष व गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गये. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. घायलों में मासस समर्थक शशि पासवान, जमसं कुंती गुट असंगठित मजदूर के नेता मनोज गोप का छोटा भाई प्रेम गोप व मनाेज समर्थक संजय गोप शामिल हैं. संजय धनसार कोलियरी में सुपरवाइजर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्ष से 13 राउंड से अधिक फायरिंग की गयी. बताया जाता है कि दोबारी स्थित बीजीआर आउटसोर्सिंग से काम कर मासस नेता बिंदा पासवान का समर्थक शशि पासवान बस्ताकोला सात नंबर स्थित घर लौट रहा था.
बंगाली कोठी शिव मंदिर के पास वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. वह नशे में था. बंगाली कोठी के कुछ लोग शशि को संभाल रहे थे, तभी उसने फोन कर सात नंबर से अपने सहयोगी जीतू पासवान, कृष्णा पासवान, धर्मेंद्र पासवान, आनंद पासवान, शंभु पासवान, शंकर पासवान सहित दर्जनों लोगों को बुलवा लिया. आरोप है कि ये लोग हरवे-हथियार से लैस थे. शशि के सहयोगियों ने आने के साथ मनोज गोप के घर पर चढ़ाई कर दी और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी से बस्ती में अफरातफरी मच गयी. इस बीच बस्ती के लोग भी एकजुट होकर हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिये. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी की गयी. मनोज के घर पर पथराव भी किया गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बंगाली कोठी क्षेत्र थर्रा उठा. पुलिस ने मनोज के घर के पास से दो खोखा बरामद किया है. झरिया थानेदार उपेंद्र नाथ राय ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई. गोलीबारी की बात गलत है. किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है.