10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: अड्डाबाजी व नशाखोरी के आरोप में 117 लोग हिरासत में

एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान‍

धनबाद.

जिले में गुरुवार की रात में पुलिस ने अड्डाबाजी, अवैध जमावड़ा और नशाखोरी करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाये गये इस अभियान पुलिस टीमों ने विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और सुनसान इलाकों में अड्डाबाजी, अवैध जमावड़ा और नशाखोरी करने वालों के 117 लोगों को हिरासत में लिया.

परिजनाें के आने के बाद छोड़े जायेंगे

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद हिदायत देकर छोड़ा जायेगा. इसके लिए सभी के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही पकड़ाने वालों का क्रिमनल रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है.

वाहनों को जब्त किया गया

अभियान के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर वाहन जांच भी की और बिना कारण घूमने वालों से पूछताछ की. जब्त वाहनों को कोर्ट से आदेश मिलने पर छोड़ा जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोबारा पकड़े जाने वालों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जायेगी.

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा अभियान : एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी, अवैध जमावड़ा या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे और समाज में शांति का वातावरण बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel