धनबाद/रांची : कांको-बिनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग सड़क का नाम रघुवर दास मार्ग रखने के फैसले के 24 घंटे के अंदर नगर निगम को इसे वापस लेना पड़ा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद को कई बड़े तोहफे दिये हैं.
गोविंदपुर से महुदा फोरलेनिंग, निरसा को 250 करोड़ की जलापूर्ति योजना आदि. इसी क्रम में 331 करोड़ की लागत से कांको से बिनोद बिहारी चौक होकर गोल बिल्डिंग वाया मेमको मोड़ तक आठ लेन की सड़क की सौगात उन्होंने दी है. इस कारण शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी ने उनके नाम से सड़क का नामकरण करने पर स्वीकृति दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने निगम को फोन करके नाम वापस लेने का आग्रह किया. उनके आग्रह को देखते हुए इस नाम को नगर निगम वापस लेता है.
धनबाद नगर निगम द्वारा एक सड़क का नामकरण मेरे नाम पर करने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं नगर निगम से सविनय अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किया जाए। हमारी विचारधारा के अनुसार महापुरुषों के नाम पर ही सड़क का नामकरण किया जाना चाहिए।
— Raghubar Das (@dasraghubar) May 12, 2018
इस बाबत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों से भी बातचीत हुई. उन्होंने भी नाम वापस लेने का समर्थन किया है. बता दें कि नामकरण के बाद सोशल साइट्स पर निगम की जम कर आलोचना होने लगी थी. इससे मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा.