21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज, मुख्य सचिव समेत गृह सचिव व डीजीपी ने लिया जायजा

धनबाद : धनबाद में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एकेजी रहाटे व डीजीपी डीके पांडेय रांची से यहां पहुंचे और कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का धनबाद में […]

धनबाद : धनबाद में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एकेजी रहाटे व डीजीपी डीके पांडेय रांची से यहां पहुंचे और कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का धनबाद में दौरा संभावित है.
आइआइटी (आइएसएम) प्रबंधन की ओर से संस्थान के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीएम की उपस्थिति का अनुरोध किया गया है. फिलहाल आइएसएम के कार्यक्रम में पीएम के भाग लेने की संपुष्टि अबतक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सभी स्थलों के निरीक्षण के उपरांत पीएम के कार्यक्रम की अवधि तैयार की जायेगी. पीएम की जनसभा बलियापुर हवाई-पट्टी या फिर गोल्फ ग्राउंड में होगी, यह भी अभी तय नहीं है.
सिंदरी खाद कारखाना का होना है शिलान्यास : मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम के संभावित दौरे के दौरान सिंदरी खाद कारखाना का शिलान्यास, पतरातू थर्मल पावर, देवघर में खोले जा रहे एम्स अस्पताल के साथ-साथ हवाई-पट्टी का शिलान्यास होना भी तय है. साथ ही सरकार एक नयी योजना ला रही है. इस योजना में सरकारी अस्पताल से लेकर पीएचसी तक पीपीपी मोड़ में जनऔषधि केंद्र संचालित किया जायेगा. 25 मई को पीएम के संभावित दौरे में एमओयू साइन किया जा सकता है.
आइआइटी अाइएसएम का लिया जायजा : अधिकारियों ने आइआइटी अाइएसएम निदेशक प्रो राजीव शेखर और रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह के साथ सेंट्रल लाइब्रेरी और पेनमेन हॉल का निरीक्षण किया. संस्थान के 38वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. उसी दिन यहां संस्थान के नयी सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे. बुधवार को संस्थान के दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव ने इन दोनों जगह पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव ने आइआइटी (आइएसएस), बलियापुर हवाई पट्टी, सिंदरी खाद कारखाना व गोल्फ ग्राउंड (सभा स्थल) का निरीक्षण किया. साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के संभावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. मौके पर उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त राजीव रंजन, एसएसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी कुलदीप चौधरी, रेल एसपी एसपी जनार्दनन, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एसडीएम अनन्य मित्तल, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे आदि के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हेलीकॉप्टर का फोटो लेने पर पुलिसकर्मियों को फटकार
रांची से अधिकारी हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 10:15 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे. जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सीएस को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मुख्य सचिव का हेलिकॉप्टर जैसे ही बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर लैंड किया. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी अपने-अपने मोबाइल से फोटो उतारने लगे. करीब दस मिनट तक फोटो लेने का काम चतला रहा. इस बीच मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को लेकर डीसी, एसएसपी निकल गये. थोड़ी देर बाद पायलट हेलीकॉप्टर से उतारे और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को डाटने लगे. फिर पायलट ने डीसी एवं एसएसपी को फोन कर बताया कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर फोटो लेने में मस्त है. मौके पर डीसी एवं एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों को फोन कर डांट पिलायी. इसके बाद पुलिस कर्मी तेज धूप में पदाधिकारियों के वापस लौटने तक हेलीकॉप्टर के पास खड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें